मूसलाधार बरसात आई, किसानों के चेहरे पर खुशियां लाई

Uklana News
उकलाना शहर व आसपास के क्षेत्रों में जमकर बरसात हुई।

पानी की तलाश खत्म हुई सब ओर, खुशी में नाचे झूमें पक्षी मोर

  • घी, टिंडा, तोरी, ककड़ी जैसी सब्जियों की रोपाई के लिए तो बरसात सोने पर सुहागा
  • तेलों वाली फसलों में बरसात मूंगफली के लिए अमृत के समान है – वैज्ञानिक डॉ हेतराम

उकलाना (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। मौसम के अनुसार प्री मानसून अक्सर जून में शुरू होता है। लेकिन मई के आखिरी सप्ताह में हुई बरसात (Rain) को प्री मानसून का नाम भी दिया जा सकता है। मंगलवार श्याम को उकलाना शहर व आसपास के क्षेत्रों में जमकर बरसात हुई। बुधवार को दोपहर में भी मूसलाधार बरसात ने गर्मी से राहत पानी का मौका दिया है। मई के दूसरे सप्ताह से तेज लू चलने शुरू हो जाती है।‌ लेकिन इस बार बीच-बीच में बरसात ने मौसम को खुशगवार कर दिया है।‌ इस मौसम में पशु – पक्षी मई महीने में गर्मी के मारे बेहाल हो जाते हैं। लेकिन बरसात से पशु-पक्षियों को भी बड़ी राहत मिली है। आसपास, खेतों, तालाबों व जलाशयों में पानी के बढ़ते स्तर को देखकर पक्षियों का मन मोह उठा है। इस खुशी में पक्षी आसपास के क्षेत्रों व पेड़ों पर नाचते गाते व झूमते हुए प्रतीत हो रहे हैं ।

धान की बिजाई के लिए किसानों को मिला बड़ा मौका

मई महीने के अंत और जून के पहले सप्ताह के दौरान किसान (Farmer) धान की बिजाई के लिए मिट्टी तैयार करने लग जाते हैं। मिट्टी तैयार करने में हुई बरसात से किसानों को बड़ी मदद मिलेगी। क्योंकि धान की बिजाई के लिए पहले भूमि को समतल करने व तैयार करने में ज्यादा पानी की खपत होती थी। जो किसानों के लिए बड़ी मुसीबत थी। इस बरसात ने किसानों को धान की बिजाई के लिए अच्छा मौका दिया है।

तेलों वाली फसलों में बरसात मूंगफली के लिए अमृत के समान है – वैज्ञानिक डॉ हेतराम

गुडविल रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिक डॉ हेतराम का कहना है कि इस बरसात से कपास की फसल को बहुत फायदा पहुंचा है। धान की रोपाई और बाजरा, मूंग, ग्वार, इत्यादि फसलों को सही समय पर बोने के लिए सही समय पर बरसात हुई है। जो की फसलों के लिए बहुत फायदेमंद है । फलों की फसलों के लिए चारे वाली फसलों के लिए, ईख की फसल के लिए यह बरसात अमृत के समान है। घी, टिंडा, तोरी ,ककड़ी जैसी सब्जियों की रोपाई के लिए तो सोने पर सुहागा है। तेलों वाली फसलों में बरसात मूंगफली के लिए अमृत के समान है।

यह भी पढ़ें:– राजस्थान में कांग्रेस पर प्रधानमंत्री मोदी का तंज