पार्टी के हर कार्यकर्ता की बात को पार्टी हाईकमान तक पहुँचाना मेरी पहली प्राथमिकता-राज सिंह दहिया

Kharkhoda News
नव नियुक्त ज़िला प्रधान का फ़ुल माला पहनाकर और लड्डू बाँटकर ख़ुशी मनाकर आयोजन किया गया।

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। जन नायक जनता पार्टी के कार्यालय पर नव नियुक्त ज़िला प्रधान राज सिंह दहिया (Raj Singh Dahiya) का स्वागत समारोह का आयोजन बड़ी धाम से मनाया गया। इस स्वागत समारोह में सोनीपत के सभी हलकों से आये पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नव नियुक्त ज़िला प्रधान का फ़ुल माला पहनाकर और लड्डू बाँटकर ख़ुशी मनाकर आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें:– Anil Vij: गब्बर को फिर आया गुस्सा

ज़िला प्रधान राज सिंह दहिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी अपने आप को ज़िला प्रधान मान कर संगठन को और मज़बूती देने के लिए पूरी निष्ठा, लगन और ईमानदारी के साथ काम करे। पिछली कांग्रेस की सरकार ने हमारे सोनीपत ज़िले के साथ सौतेला व्हवहार बरतते हुए अनदेखी करने का काम किया था। उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी निरंतर सोनीपत में नये उद्योगों को स्थापित करने के लिए प्रयासरत है इसका जीता जागता उदाहरण ख़रख़ोदा का मारुति प्लांट है जिसमे सोनीपत के लाखों युवाओं को रोज़गार के अवसर प्राप्त होंगे।

उन्होंने अपने संबोधन में पार्टी सुप्रीमो डॉ अजय सिंह चौटाला, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, पार्टी अध्यक्ष निशान सिंह और दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala) का आभार और धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि मैं पूरी लगन और मेहनत का साथ दिन रात एक करके पार्टी के संगठन को मज़बूत करूँगा। मैं गाँव के छोटे से छोटे कार्यकर्ता की बात को हाईकमान तक पहुँचा कर उसकी समस्या का निदान करवाऊँगा। उनके संबोधन से पार्टी कार्यकर्ताओं में ख़ुशी के साथ साथ जोश एवं ऊर्जा का संचार दिखाई दिया।

इस मौक़े पर रणबीर दहिया, सुमित राणा, पवन ख़रख़ोदा, भूपेन्द्र मलिक, रणधीर मलिक, अजीत आंतिल, देवेंद्र दहिया, शिल्लू ख़ासा, अनिल त्यागी, संदीप गहलावत, ज़िला प्रेस प्रवक्ता जोनी लठवाल, बलजीत मलिक, अशोक सरोहा, रमेश बडोली, प्रदीप बड़वासनी, रितेश शर्मा, सतीश दुभेटा, रमेश गुप्ता, जुगतीराम, राममेहर राठी, सियानंद त्यागी, अमित चोपड़ा, मनजीत खत्री, सुरेश धवन, मीरा चौहान, रेणु आँवली, कप्तान कश्यप, अजय जेलदार, संदीप भनवाला, रमेश लाठ और अन्य नेता मौजूद रहें।