मीरांपुर।(सच कहूं/कोमल प्रजापति) । सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के नतीजों में ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल, मीरांपुर के छात्रों ने दमदार प्रदर्शन कर स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया। कक्षा 12 में तानिया सिंगल ने 94.4% अंक हासिल कर विद्यालय व जानसठ तहसील में टॉप किया। जयंत चौधरी ने 91.6% अंकों के साथ दूसरा और वृंदा गुप्ता, अंशिका पंवार, व ध्रुव गुप्ता ने 90.6% अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 10 की बात करें तो अंशिका जैन ने 97.8% अंक लेकर स्कूल व मीरांपुर क्षेत्र में पहला स्थान पाया। परी कपासिया ने 96.8% और छवि सैनी ने 94.6% अंकों के साथ क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। स्कूल का इस बार का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा और 50% से अधिक छात्रों ने 80% से ऊपर अंक प्राप्त किए। विद्यालय में जश्न का माहौल रहा। मिठाइयाँ बाँटी गईं और छात्रों को खूब सराहा गया। प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने छात्रों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यही विद्यार्थी देश का भविष्य हैं और इन्हें निरंतर प्रगति की ओर बढ़ते रहना चाहिए।