Heatwave: भीषण गर्मी ने कराई एयर कंडिशनर कंपनियों की चांदी

Patiala News
Heatwave: भीषण गर्मी ने कराई एयर कंडिशनर कंपनियों की चांदी

Heatwave: मई माह में एसी बेचने में दुकानदारों के छूटे पसीने

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर तूर)। इस बार पड़ रही भीषण गर्मी ने एयर कंडिशनर (एसी) कंपनियां खूब चांदी कूट रही हैं। आलम यह है कि गर्मी से निजात पाने के लिए धड़ाधड़ एसी की बिक्री हो रही है। यहां तक कि दुकानदारों के पास भारी संख्या में एसी की कमी बनी हुई है। पिछले कई वर्षों में ऐसा पहली बार है, कि जब एसी की रिकॉर्डतोड़ खरीद हुई हो। Patiala News

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार गर्मी ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए व पारा नई ऊंचाईयों को छू रहा है। मई माह में पड़ी गर्मी ने आमजन का जीना दुर्भर कर दिया है। लोगों को एयर कंडिशनरों की तरफ रूख करना पड़ा। गर्मी से राहत पाने के लिए इस बार एसी की डिमांड इतनी है कि दुकानदारों के पास स्टॉक कम पड़ रहा है। इस बार तो मजदूरी करने वाले भी एयर कंडिशनरों को खरीद रहे हैं व दुकानदारों द्वारा वाजिब फाईनेंस योजनाएं शुरु की गई हैं। भम्म इलैक्ट्रोनिक के राजेन्द्र भम्म का कहना है कि इस बार एक दिन में 25 से 30 एसी की बिक्री हो रही है, जबकि पहले 5-7 एसी ही खरीदे जाते थे। Patiala News

उन्होंने बताया कि मई माह में तो एसी फिट करने वाले कारीगरों के भी पसीने छूट रहे हैं। उन्होंने बताया कि जो पहले पूरे सीजन में माल की खपत होती थी, वह इस बार मई माह में ही पूरी हो गई, जबकि अभी गर्मी के दो-तीन महीने और हैं। भम्म का कहना है कि उनके पास कंपनी से एसी की सप्लाई नहीं हो रही। यदि वह 100 एसी के ऑर्डर देते हैं तो उनके पास 30-40 ही पहुुंचते हैं व उनकी बुकिंग पहले ही हो जाती है। गर्ग सैल्स पटियाला के विपिन गर्ग का कहना है कि मई माह में एसी की सबसे अधिक खरीद हुई है व अब भी एसी खरीदने का काम जारी है।

उन्होंने कहा कि एसी फिट करने वाले कर्मचारियों की कई टीमें बनाई गई हैं। इसके अलावा गर्मी में कूलरों की बिक्री भी खूब हो रही है और कूलर भी पूरे नहीं हो रहे। कई दुकानदारों ने बताया कि पिछले सालों की तरह उनके द्वारा पहले हिसाब से ही एसी स्टॉक किए थे, लेकिन यह नहीं पता था कि ज्यादा गर्मी के चलते एसी की मारामारी इतनी होगी, जिस कारण एसी सप्लाई में बड़ी परेशानी आ रही है। Patiala News

Punjab Roadways: अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई रोडवेज बस