सेवादारों ने विमंदित को दिलाया आश्रय

Welfare Work

कोटा (सच कहूँ न्यूज)। एक मन्दबुद्धि युवक उम्र लगभग 30 वर्ष जो बोलने में असमर्थ है। मध्यप्रदेश के श्योपुर शहर के दुकान दारों के अनुसार गत पांच वर्षों से लावारिस हालत में वहां के बाजारों में घूमता रहता है। श्योपुर का शमशान घाट ही उसका आश्रय स्थल है। जो मिल जाए खा लेता है। वरना भूखा ही सो जाता है। सेवादार रामबिलास इन्सां के अनुसार सूत्रों के माध्यम से जैसे ही शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग कोटा के सेवादारों को इसके बारे में पता चला तो तुरन्त पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए जा रहे 139 मानवता भलाई के कार्यों में से 89वां कार्य इन्सानियत मुहीम के तहत कोटा से 125 किलोमीटर दूर श्योपुर के लिए बाई कार रवाना हो गए।

श्योपुर पहुंच कर सम्बन्धित कोतवाली में कानूनी प्रक्रिया पूरी कर युवक को कार से सकुशल कोटा लाकर अपना घर आश्रम में आसरा दिलाकर इन्सानियत का फर्ज अदा किया। इस नेक सेवा कार्य में डॉ. मंगल इन्सां, महावीर मीणा इन्सां, भूपेन्द्र इन्सां, परमानन्द इन्सां, हरपाल इन्सां, श्याम शर्मा, रामबिलास इन्सां, हेमराज इन्सां ने सहयोग किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here