हमसे जुड़े

Follow us

15.7 C
Chandigarh
Saturday, January 17, 2026
More
    Home देश डेरा प्रेमियो...

    डेरा प्रेमियो के बच्चो में भी भरा है इंसानियत का जज्बा

    dera

    धमतान साहिब ( सच कहूँ / कुलदीप नैन ) । पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र प्रेरणाओं पर चलते हुए डेरा प्रेमी हर समय मानवता की सेवा के लिए तत्पर रहते है। डेरा प्रेमिओ को बस सेवा का पता लगना चाहिए फिर वो ना दिन देखते है और ना रात। नोजवान व अधेड़ तो छोड़िए डेरा प्रेमीयो के बच्चे भी इंसानियत के कार्य करने से पीछे नही हटते। ऐसा ही एक उदाहरण देखने को मिला ब्लॉक धमतान साहिब में। जब एक कुतिया व उसके बच्चे गंदे नाले में गिर गए, कड़ाके की ठंड के कारण व भीगने के कारण उनके लिए नाले से बाहर निकलना मुश्किल हो गया।

    dera

    जब गली में खेलते हुए 12 वर्षीय साहिल इन्सां व 13 वर्षीय गुरलीन इन्सां की नजर उन पर पड़ी तो दोनों बहन भाई ने कुतिया व उसके बच्चो को काफी मेहनत करके नाले में से निकाल दिया। नाले में से निकाल कर साहिल इन्सां ने कुतिया व उसके बच्चो पर गर्म पानी डाला तो गुरलीन इन्सां ने उनके लिए अलाव की व्यवस्था की। बच्चो का इंसानियत के प्रति ऐसा जज्बा देखकर परिजन व आस पास के लोग हैरान थे। धन्य है ऐसे सतगुरु जिन्होंने बड़े तो बड़े छोटे बच्चों में भी मानवता का बेमिसाल जज्बा भरा।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here