शिक्षकों के साथ घूमने आये 6 छात्र नदी में डूबे, दो की मौत

औरंगाबाद (एजेंसी)। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शिक्षकों के साथ घूमने आये छह छात्र कासिद तट पर डूब गये। यहां मिली जानकारी के अनुसार सौभाग्य से इनमे से चार बाहर निकलने में कामयाब रहे और बाकी दो की जान चली गई। छात्र औरंगाबाद जिले के कन्नड़ तालुका में सनेगुरुजी विद्यालय के है और 70 छात्र और पांच शिक्षकों का दल मुरुड जंजीरा में काशीद सागर पर भ्रमण को आया था। इनमे छह छात्र गहरे समुद्र में चले गए थे। उनमें से चार छात्रों को बचा लिया गया, एक डूब गया और एक लापता हो गया था। डूबे छात्रों का इलाज अलीबाग जिला अस्पताल में चल रहा है। मृत छात्र का नाम प्रणव कदम बताया जा रहा है, जबकि रोहन बेदवाल लापता है। घायल छात्रों की हालत स्थिर बतायी गयी है। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना समुद्र में पानी की अप्रत्याशितता के कारण हुई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।