Haryana Weather: सरसा में बारिश से तापमान में आई गिरावट, किसानों की चिंता बढ़ी

Haryana Weather

सरसा (सुनील वर्मा/सच कहूँ)। हरियाणा समेत देश के विभिन्न राज्यों में आज बारिश से फिर मौसम ने करवट ली। मौसम विभाग ने अगले 5 दिन बारिश की चेतावनी दी है। (Haryana Weather) राजस्थान, हरियाणा के कर्इं क्षेत्रों में बारिश से किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें:– हिसार में जब 50 साल के वृद्ध ने किया पेड़ पर डांस…

आपने मई में ऐसा मौसम नहीं देखा होगा, गर्मी का कोई नामो निशान नहीं

आपको बता दें कि इस बार मौसम ने सबको हैरान कर दिया है। आज मई का पहला दिन है और गर्मी का कोई नामा निशान नहीं है। अभी तक घरों में कुलर, एसी चलने की नौबत नहीं आई है। दिल्ली एनसीआर समेत यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड के कर्इं क्षेत्रों में आज बारिश हुई है। (Haryana Weather) मौसम विभाग का अनुमान है अगले 4-5 दिनों तक बारिश की संभावना है। मई के पहले दिन, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो एक-दो दिन में 18 डिग्री तक गिर सकता है।

दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4-5 दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्?ली में 7 मई तक बारिश होती रहेगी।

Haryana Weather
छाया: सुशील कुमार

24 घंटों में बारिश और आंधी की संभावना

दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, देश के अन्?य हिस्?सों में भी भारी बारिश देखने को मिल रही है। उत्तराखंड, महाराष्ट्र, केरल, यूपी समेत कई राज्यों में बेमौसम बारिश ने हालत खराब कर दी है। (Haryana Weather) भारी बर्फबारी के चलते केदारनाथ यात्रा 3 मई तक रोक दी गई है। जम्मू एवं कश्मीर में अगले 24 घंटों में बारिश और आंधी की संभावना है। एक नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में आंधी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। एक और नया पश्चिमी विक्षोभ दो मई से सक्रिय हो रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here