NCR Weather Update: एनसीआर में मौसम ने ली करवट, अगले पांच दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

NCR Weather
NCR Weather Update: एनसीआर में मौसम ने ली करवट, अगले पांच दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

NCR Weather Update: ग़ाज़ियाबाद। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गुरुवार को मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। सुबह से ही प्रचंड धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया, मगर दोपहर बाद तेज़ हवाओं के साथ छाए बादलों ने हल्की बूंदाबांदी कर दी। इस बरसात से वातावरण में ठंडक घुली और लोगों ने राहत की सांस ली। NCR Weather

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आगामी कुछ दिनों तक क्षेत्र में दिन का तापमान सामान्य सीमा के आसपास रहेगा। अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 18 से 21 सितंबर तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, जबकि 22 सितंबर से मौसम शुष्क होने की संभावना है।

पिछले कुछ दिनों से लगातार बनी उमस के कारण लोगों का हाल बेहाल था। हल्की वर्षा ने जहां लोगों को गर्मी से निजात दिलाई, वहीं शाम के समय बहने वाली ठंडी हवाओं ने मौसम को और सुहावना बना दिया। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सितंबर के महीने में ऐसी रुक-रुक कर होने वाली बारिश से मौसमी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। चिकित्सकों का परामर्श है कि इस दौरान लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर सावधानी बरतनी चाहिए और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले आहार को अपनाना चाहिए। NCR Weather