शादी के बाद ससुराल जा रही दुल्हन को युवक ने मारी पांच गोलियां, गंभीर

The young man shot five bullets sachkahoon

आरोपी ने तीन साथियों से साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम

  • गांव भाली में हुई वारदात, सांपला की रहने वाली थी युवती

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। शादी के बाद सांपला से अपनी ससुराल गांव भाली जा रही एक युवती को सिरफिरे युवक ने गली में ही कार रुकवा कर पांच गोलियां मार दी, जिससे दुल्हन गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे पीजीआई में भर्ती कराया गया है। उपचाराधीन युवती की हालत बेहद ही नाजुक बनी हुई है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की तीन टीम संबंधित स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं।

पुलिस के अनुसार कस्बा सांपला निवासी तनिष्का की शादी बुधवार को गांव भाली निवासी मोहन के साथ हुई थी। रात करीब ग्यारह बजे शादी की सभी रस्में पूरी करने के बाद तनिष्का सांपला से अपने पति के साथ विदा हुई। जब डोली गांव भाली में पहुंची तो शिव मंदिर के पास पीछे से आई एक कार में सवार तीन युवकों ने दूल्हे की गाड़ी को रुकवा लिया। गाड़ी के रुकने के बाद वरना कार से दो युवक आएं और दोनों के हाथ में पिस्तौल थी, युवकों ने दूल्हे को कार से नीचे उतार कर दुल्हन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें पांच गोलियां तनिष्का को लगी और उसके बाद आरोपी दूल्हे की कार की चाबी व चालक से चैन और अंगूठी भी छीन ले गए।

इसके बाद तुरंत तनिष्का को पीजीआई भर्ती कराया, जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। थाना बहुअकबरपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस बारे में जांच पड़ताल की और दूल्हे मोहन के ब्यान पर गांव खेडी सांपला निवासी साहिल के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

शादी न करने की दे रखी थी धमकी

सांपला निवासी तनिष्का को गोली मारने वाले आरोपी ने पहले ही उसे शादी न करने की धमकी दे रखी थी और इस बारे में परिजनों को भी पता था और वह बेहद ही सावधानी रखे हुए थे, लेकिन उन्हें यह अंदेशा नहीं था कि आरोपी इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे देगा। गांव में वारदात को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है।

ऑपरेशन से निकाली सिर्फ एक गोली

गोली लगने से घायल तनिष्का की पीजीआई में हालत नाजुक बनी हुई है और डाक्टरों की एक विशेष टीम उसके ईलाज में लगी हुई है। अभी तक ऑपरेशन से एक ही गोली निकाली गई है। तनिष्का की बीपी लेवल कम होने के कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here