अयांश के लिए अमेरिका से दिल्ली के एम्स पहुंचा 16 करोड़ का टीका

Ayansh sachkahoon

शुक्रवार को अयांश की होंगी जांच, शनिवार को लगेगा टीका

सच कहूँ/संजय मेहरा, गुरुग्राम। बेबी अयांश का जीवन बचाने को देश और दुनियाभर से मिली दुआओं और आर्थिक मदद से 16 करोड़ रुपये का टीका वीरवार को भारत पहुंचा। कस्टम से क्लीयरेंस के बाद यह टीका नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पहुंचा दिया गया है। शनिवार को यह टीका अयांश को लगाया जाएगा। जरूरी जांच के लिए शुक्रवार को अयांश को एम्स में भर्ती किया जाएगा।

बता दें कि 19 माह का अयांश उम्र के 6 माह के बाद से ही एसएमए (स्पाइनल मस्क्यूलर एट्रॉफी) नामक बीमारी से ग्रसित है। वह शारीरिक रूप से बहुत कमजोर है। हड्डियों में ताकत नहीं है। अयांश इस बीमारी के कारण ना तो बोल पाता है और ना ही बैठ पाता है। धीरे-धीरे इस बीमारी से अयांश के शरीर में कई प्रकार के बदलाव आते जा रहे हैं, जो कि उसके जीवन के लिए काफी दुष्प्रभावी हैं। अयांश के उपचार के लिए एक ही विकल्प था, वह अमेरिका में बनने वाला 16 करोड़ रुपये का टीका। इतनी बड़ी रकम किसी भी सामान्य परिवार की सोच और हैसियत से बाहर की बात होती है। यानी वे अपने पास से 16 करोड़ रुपये का टीका नहीं लगवा सकते। ऐसे में सहारा लिया गया क्राउड फंडिंग (आम जनता से फंड/दान एकत्रित) करने का। अयांश के माता-पिता वंदना मदान एवं प्रवीण मदान ने गुरुग्राम में कई संस्थाओं से संपर्क किया। मीडिया, सोशल मीडिया समेत अन्य प्लेटफार्म पर अयांश के उपचार के लिए दान की लगातार अपील की गई।

सभी दानदाताओं का तहेदिल से धन्यवाद

डा. डीपी गोयल एवं नवीन गोयल का कहना है कि सबके प्रयासों से 16 करोड़ रुपये एकत्रित हुए हैं। मानव आवाज संस्था के संयोजक अभय जैन ने भी आमजन से अयांश के लिए धन दान करने की अपील की थी।

गुरुग्राम, मुंबई समेत दुनियाभर से आया दान

शहर में सामाजिक कार्यकर्ताओं के अलावा फिल्म नगरी से कोरियाग्राफर फरहा खान और सोनू सूद सहित कलाकारों ने भी अयांश के लिए धन जुटाने में सहयोग किया। इनके अलावा दुनियाभर से लोगों ने अयांश के लिए दुआओं और दान में सकारात्मक भूमिका निभाई। अयांश के माता-पिता वंदना मदान एवं प्रवीण मदान ने सभी दानदाताओं का तहेदिल से धन्यवाद किया है।

अयांश से मिलने पहुंची फरहा खान

वीरवार को फरहा खान अयांश का हालचाल जानने के लिए गुरुग्राम स्थित उनके आवास पर पहुंची। उन्होंने अयांश को अपनी गोद में लेकर दुलार किया। साथ ही अयांश के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि अब अयांश स्वस्थ होकर अच्छा जीवन जिये।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।