गांधी कैम्प में युवकों ने जमकर मचाया उत्पात, घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे व बिजली के मीटर तोड़े, दुकान में भी लगाई आग

Rohtak Crime News
Rohtak Crime News: गांधी कैम्प में असमाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त की गई गाड़ी व घटना के बाद दहशत में गांधी कैम्प के लोग

घटना सीटीवी में हुई कैद, पुलिस अधीक्षक से मिलकर लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग, पुलिस जांच में जुटी

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। Rohtak Crime News: गांधी कैम्प में अलसुबह असमाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया और घरो के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे व बिजली के मीटर तोड़ दिए, वहीं एक डीजे की दुकान में भी आग लगा दी, जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना का पता उस वक्त लगा जब सुबह गांधी कैम्प के लोग उठे तो देखा कि गाड़ियों के शीशे व बिजली के मीटर टूटे हुए है। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए, जिसमें पूरी घटना कैद मिली। Rohtak Crime News

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। गांधी कैम्प के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक से भी मिला। एसपी ने लोगों को आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई का आश्वासन दिया। पुलिस के अनुसार गांधी कैम्प निवासी गौरव ने बताया कि उसकी साउड सर्विस की दुकान है। देर रात वह कीर्तन से घर लौटा था तभी दो युवक उसके पास आए और जबरन पैसे मांगने लगे, जब उसने इसका विरोध किया तो युवक वहां से चले गए।

अलसुबह करीब दर्जन भर युवक हाथो में लाठी डंडे, तलवार लेकर दुकान पर पहुंचे और ताला तोडकर काउंटर में आग लगा दी। इतना ही नहीं युवकों ने घरो के बाहर लगे बिजली के मीटर व सडक पर खड़ी तीन चार गाडियों को भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित सुरेश ने बताया कि उनकी किसी के साथ कोई रंजिश नहीं है, जब परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे तो अलसुबह कुछ युवक लाठी डंडे लेकर पहुंचे और घर के बाहर खड़ी उनकी गाड़ी को तोड़ दिया। युवकों द्वारा इतनी दहशत फैलाई गई कि लोग अपने घरों के अंदर ही दुबके रहे। Rohtak Crime News

बाद में सभी युवक हाथो में लाठी डंडे व तलवार लहराते हुए वहां से भाग गए। पुलिस ने इस संबंध में पीडितों के बयान दर्ज कर अज्ञात युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गांधी कैम्प के लोगों ने एरिया में प्रशासन ने पुलिस गश्त बढ़ाने की भी मांग की।

यह भी पढ़ें:– पुलिस ने बेलगढ़ में अवैध खनन में शामिल तीन डंपर और एक जेसीबी मशीन को काबू किया