दम्पत्ति ने युवकों को नशा बेचने से रोका तो किया घायल

पीड़ित दंपत्ति ने पुलिस प्रशासन से की मांग, तस्करों पर हो कड़ी कार्रवाई | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। गांव बहाववाला निवासी एक व्यक्ति और उसकी पत्नी को बीती रात कुछ युवकों ने कापों व राडो सें हमला कर लहुलुहान कर दिया, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। यह दंपत्ति उक्त युवकों को घर के बाहर खड़े होकर नशा न करने से रोकता था। पुलिस को घटना की सूचना दे दे दी गई है।

उपचाराधीन गुरप्रीत कौर पत्नी निर्मल सिंह ने बताया कि गांव के ही कुछ युवक अक्सर उनके घर के बाहर खडेÞ रहकर नशा करते हैं जब वह उन्हें ऐसा करने से रोकते हैं तो वे गाली गलोच करते हैं। गुरप्रीत कौर ने कथित आरोप लगाया कि यह युवक नशा करने के साथ साथ नशा तस्करी भी करते हैं। कल रात भी उसने उक्त युवकों को घर के बाहर खड़ा देख वहां से जाने को कहा तो इसी बात से गुस्साए युवक कापे व लाठियों लेकर उसके घर में घुस आए और उसके पति गुरदीप

सिंह द्वारा विरोध जताने पर उसके सिर पर कापों से हमला कर दिया जब वह अपने पति के बचाव में आई तो हमलावर युवकों ने उसे भी लाठियों से पीटते हुए सिर फोड़ दिया। उनका शोर सुनकर लोग एकत्र हुए तो हमलावर वहां से भाग गए। इसके बाद रात्रि करीब साढेÞ 12 बजे आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों के अनुसार दोनों पति पत्नी के सिर पर गहरी चोटों के कारण कई टांंके लगे हैं। वहीं पीड़ित दंपत्ति ने पुलिस प्रशासन से उक्त कथित नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– ठाकुर जी की रसोई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here