हरियाणा पुलिस पर नही भरोसा, सीबीआई करे घटना की जांच

Kairana News
Kairana News: हरियाणा पुलिस पर नही भरोसा, सीबीआई करे घटना की जांच

एक दिन पूर्व यूपी-हरियाणा सीमा पर स्थित यमुना ब्रिज के नीचे मिला था कांधला के युवक का शव | Kairana News

  • परिजनों ने हरियाणा पुलिस के जवानों पर लगाया था युवक की हत्या करके शव यमुना में फेंकने का आरोप, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो से जांच कराना चाहते है मृतक के पिता

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: यमुना ब्रिज के नीचे मृत अवस्था में पाए गए कांधला के युवक विजय के पिता पूरे घटनाक्रम की जांच सीबीआई से कराना चाहते है। सोमवार को परिजनों ने हरियाणा पुलिस के जवानों पर युवक की हत्या करके शव यमुना में फेंकने का आरोप लगाते हुए यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय मार्ग-709एड़ी को जाम कर दिया था। Kairana News

विगत सोमवार को यमुना नदी में एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला था, जिसकी पहचान कांधला कस्बे के मोहल्ला शेखजादगान निवासी अजब सिंह के 23 वर्षीय पुत्र विजय के रूप में हुई थी। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंचे मृतक युवक के परिजनों ने हरियाणा पुलिस के जवानों पर युवक की हत्या करके शव यमुना में फेंकने का आरोप लगाते हुए यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय मार्ग-709एड़ी पर जाम लगा दिया था। बाद में मौके पर पहुंचे यूपी और हरियाणा के पुलिस अधिकारियों के मामले में दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के आश्वासन पर परिजन शांत हुए थे। Kairana News

कैराना पुलिस ने युवक के शव को पंचायतनामा भरने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक युवक के भाई अजय ने सनौली पुलिस को घटना की तहरीर दी थी, जिसमें तीन नामजद व दो अज्ञात पुलिसकर्मियों पर युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाया था। वहीं, मृतक युवक के पिता अजब सिंह ने मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरों से मामले की जांच कराना चाहते है। उन्हें हरियाणा पुलिस की जांच पर भरोसा नही है।

मृतक के पिता ने हरियाणा पुलिस की जांच पर खड़े किए सवाल | Kairana News

मृतक के पिता अजब सिंह हरियाणा पुलिस की मंशा पर सवाल खड़े कर रहे है। उनका कहना है कि यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर सनौली पुलिस के नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति दुरुस्त नही है। वहां लगे ज्यादातर कैमरे बंद पड़े हुए है। मात्र एक या दो कैमरे ही चालू है। चालू कैमरे में एक युवक को भागते हुए दिखाया गया है, जिसे उनका बेटा विजय बताया जा रहा है। मृतक युवक के पिता का कहना है कि जिस युवक को उनका पुत्र बताया जा रहा है, वह कोई और है। क्योंकि उनके पुत्र ने लोअर व टीशर्ट पहनी हुई थी, जबकि सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा युवक सफेद रंग की शर्ट पहने हुए है। Kairana News

कई जगह से टूटी हुई है मृतक युवक की हड्डी

मृतक युवक के शरीर पर चोट के कई निशान थे। युवक विजय के पिता ने बताया कि पोस्टमार्टम में उनके बेटे के दोनों घुटने, पसलियां व गर्दन की हड्डी टूटी हुई आई है। उसके सिर में भी गहरा जख्म था। उन्होंने हरियाणा पुलिस की बताई जा रही कहानी में झोल नजर आ रहा है। वहीं, मंगलवार को पोस्टमार्टम के पश्चात घर पहुंचने पर युवक के शव का गमगीन माहौल में परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।

यह है पूरा मामला….

युवक विजय व उसका भाई अजय ठेके पर हलवाई का कार्य करते थे। रविवार शाम दोनों भाई ट्रेन के रास्ते कुरुक्षेत्र से पानीपत पहुंचे थे। उसके बाद दोनों भाई ऑटो में सवार होकर कैराना के लिए चल दिये थे। बताया गया है कि इसी दौरान एक युवती भी ऑटो में सवार हो गई थी। रास्ते में युवती ने ऑटो में सवार भाइयों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। यमुना ब्रिज से पहले स्थित टोल प्लाजा पर पहुंचने पर दोनों भाइयों के साथ में हरियाणा के एक पुलिसकर्मी ने दो युवकों के साथ मिलकर मारपीट की थी। युवकों से मारपीट की घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद है।

आरोप है कि इसके बाद यमुना ब्रिज पर स्थित सनौली थाने के पुलिस नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दोनों भाइयों को ऑटो से उतारकर अलग-अलग ले जाकर पिटाई की थी। देर शाम करीब नौ बजे पुलिसकर्मियों ने युवकों के पिता को मामले की सूचना देकर मौके पर बुलाया था। पुलिसकर्मियों ने युवक अजय को मौके पर पहुंचे उसके पिता अजब सिंह के सुपुर्द कर दिया, जबकि विजय के फरार होने की बात कही थी। सोमवार सुबह विजय का शव यमुना में पड़ा हुआ मिला था। Kairana News

यह भी पढ़ें:–दिल्ली के हिस्से का पानी कम करके चुनाव में हार का बदला ले रहे हैं केजरीवाल: वर्मा