Holidays: सितंबर महीने में इतने दिन रहेगी छुट्टी, देंखे लिस्ट

Holidays
Holidays: सितंबर महीने में इतने दिन रहेगी छुट्टी, देंखे लिस्ट

Bank Holidays in September 2023: अगस्त महीने के खत्म होने में अब कुछ ही दिन बाकी बचे हैं। और देशभर में त्योहारों का सीजन भी आने लगा है। दरअसल आने वाले महीनों के दौरान एक के बाद एक कर कई बड़े त्योहार आने वाले हैं। जिसकी शुरुआत इसी महीने से हो जाएंगी और इसका असर बैंकों के कामकाज पर भी पड़ेगा। दरअसल रिजर्व बैंक के अनुसार, देश के विभिन्न हिस्सों में अगले महीने बैंक 16 दिन बन्द रहनें वाले हैं। यानी अगले महीने में हर दूसरे दिन कहीं न कहीं बैंकों की छुट्टी रहेंगी। Holiday

दरअसल हर साल की तरह इस साल भी सितंबर महीने में नेशन, रीज़न छुट्टियों के कारण बैंक बंद रहेंगे। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी से लेकर ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के लिए कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक के हॉलीडे के कैलेंडर और लोकल छुट्टियां के आधार पर सितंबर में बैंक 16 दिन के लिए बंद रहेंगे। ‌ इन छुट्टियों में त्योहार दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल है इस दौरान यदि आप कोई बैंक का काम करना चाहते हैं तो एक बार पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख ले। Holiday

Watch: Neeraj Chopra ने रचा इतिहास, 40 साल के इतिहास में भारत का दिलाया पहला स्वर्ण

आईए जानते हैं सितंबर महीने के लिए बैंक छुट्टियों की लिस्ट:- Holiday
3 सितंबर – रविवार
6 सितंबर – श्री कृष्ण जन्माष्टमी
7 सितंबर – जन्माष्टमी (श्रावण संवत् – 8 ) और श्री कृष्ण 9 9। अष्टमी।
9 सितंबर – दूसरा शनिवार 10 सितंबर, दिन रविवार
17 सितंबर – रविवारय
18 सितंबर – वरसिद्धि विनायक व्रत और विनायक चतुर्थी Holiday
19 सितंबर – गणेश चतुर्थी
20 सितंबर – गणेश चतुर्थी (दूसरे दिन)
22 सितंबर – श्री नारायण गुरु समाधि दिवस
23 नवंबर – चौथा शनिवार और महाराज हरि सिंह का जन्मदिन
24 दिसंबर – रविवार
25 दिसंबर – श्रीमत शंकर देव की जयंती
27 सितंबर – ईद – ए – शेरीफ (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन)
28 सितंबर – ईद – ए – मिलाद या ईद – ए – मिलादुन्नबी(बारा वफात)
29 सितंबर – ईद – ए – मिलाद – उल – नबी के बाद इंद्रजात्रा और शुक्रवार (जम्मू और कश्मीर) Holiday

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here