साध-संगत ने शरीरदानी सरदार हरबंस इन्सां को दी श्रद्धांजलि

Fatehabad News

नामचर्चा में पहुंचकर पूर्व विधायक बलवान सिंह एवं गणमान्य लोगोें ने किया नमन

  • परिवार द्वारा छह जरुरतमंद परिवारों को दिया एक माह का राशन | Fatehabad News

फतेहाबाद (सच कहूँ/विनोद शर्मा)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी न सिर्फ जीते जी बल्कि इस जहां से जाने के बाद भी इन्सानियत के काम आते हैं। इसी क्रम में कुकड़ांवाली ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव हिजरावां खुर्द निवासी 85 वर्षीय सरदार हरबंस सिंह इन्सां की पार्थिव देह गत दिनों मेडिकल रिसर्च हेतु दान की गई। उनकी याद में उनके गांव हिजरावां खुर्द में नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा के दौरान हजारों की संख्या में पहुंचकर साध-संगत, पूर्व विधायक बलवान सिंह व समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारियों ने शरीरदानी हरबंस सिंह को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि दी।

नामचर्चा के दौरान परिजनों द्वारा 6 जरुरतमंद परिवारों को एक माह का राशन भी वितरित किया गया। शरीरदानी नामित नामचर्चा गांव के सरकारी स्कूल में आयोजित की गई। नामचर्चा की शुरुआत ओमप्रकाश सोनी ने पवित्र नारा लगाकर की। हरबंस सिंह इन्सां ने अपनी अंतिम सांस तक डेरा सच्चा सौदा की शिक्षाओं पर अमल करते हुए देश के कोने-कोने में पहुंचकर मानवता भलाई के कार्यों में तन, मन, धन से नि:स्वार्थ सेवा की। नामचर्चा के दौरान पूर्व विधायक बलवान सिंह ने कहा कि शरीरदानी हरबंस सिंह इन्सां से जब भी मिलना होता था तो वे हमेशा मानवता भलाई एवं समाजहित की बात करते थे। Fatehabad News

उन्होंने अपने जीवन काल में लोगों को नशे जैसी बुराईयों से छुड़वाकर डेरा सच्चा सौदा से जोड़ा। 85 मैंबर सतपाल टोहाना ने कहा कि शरीरदानी हरबंस सिंह इन्सां डेरा सच्चा सौदा के अनथक सेवादार थे। उनका पूरा परिवार मानवता की सेवा में लगा रहता है धन्य-धन्य है ऐसा परिवार और वे दुनियादारी की कोई परवाह न करते हुए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां पर दृढ़ विश्वास रखते हुए डेरा सच्चा सौदा के साथ जुड़े रहे। उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ-साथ अन्य लोगों को भी डेरा सच्चा सौदा के साथ जोड़कर मानवता भलाई कार्यों में लगाया, जोकि बेमिसाल सेवा है। Fatehabad News

नामचर्चा के दौरान पवन खान इन्सां, भूना इन्सां, मलकीत सिंह, सच कहूँ संपादक तिलक राज शर्मा, 85 मैंबर सतपाल टोहाना, वेद प्रकाश, राजकुमार, ओमप्रकाश, उम्मीद सैनी, केवल कृष्ण, भीम सिंह, कपिल इन्सां, जगजीत, गोविंद, सुशील, कांता, संतोष, सुखदेव, मोहर सिंह, डॉ. लालचंद,हरमीत, ओमप्रकाश, बलदेव, मनोज, चौखेलाल, गोकुल, सुरेश, सुनील, प्यारे लाल, जयचंद, नरेश, महेश, बलराज, गुरपीत रणवीर, मुख्तयार सिंह बाजीगर, हरभगवान भोडिया खेड़ा, मंगत, लखबीर के अलावा ब्लॉक कुकड़ावाली, फतेहाबाद, रतिया, टोहाना ब्लॉकों के अलावा हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी सहित विभिन्न राज्यों के 85 मैंबरों सहित अन्य ब्लॉकों की साध-संगत, उनके रिश्तेदारों, स्वजनों व सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर शरीरदानी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

ज्ञात रहे कि हिजरावां खुर्द निवासी 85 मैंबर जगजीत सिंह इन्सां के पिता सरदार हरबंस सिंह इन्सां गत दिनों अपनी श्वासों रूपी पूंजी पूर्ण कर कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजे थे। उनका पार्थिव शरीर हापुड मेडिकल सांइस एंड रिसर्च सैंटर को रिसर्च हेतु दान कर दिया गया था। सचखंडवासी हरबंस इन्सां की अर्थी को उनकी बेटियों, पुत्रवधुओं और परिवार की अन्य महिलाओं ने कंधा दिया और समाज में एक अनूठी मिसाल पेश की। हरबंस सिंह अपने पीछे पत्नी लखविंद्र कौर, पुत्र हरप्रीत सिंह, मलकीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, रणबीर सिंह, बेटी शरणजीत कौर सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। Fatehabad News

यह भी पढ़ें:– प्रशासन ने पानी के टैंक करवाए खाली, लोगों को कर रहे जागरूक