चोरों ने तीन घरों में बोला धावा, हजारों की नगदी व 3 तोले सोना चोरी

Abohar News
पुलिस प्रशासन के लाख प्रयासों के बाद भी अब शहर के साथ-साथ अब गांवों में भी चोरी की घटनाएं होना आम बात हो गई है।

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस प्रशासन (Police Administration) के लाख प्रयासों के बाद भी अब शहर के साथ-साथ अब गांवों में भी चोरी की घटनाएं होना आम बात हो गई है। ऐसे ही एक घटनाक्रम में उपमंडल के गांव जंडवाला हनुमंता में चोरों ने एक साथ तीन घरों में धावा बोलकर वहां से हजारों की नगदी, सोने-चांदी के गहने और अन्य सामान चुरा लिया। मामले की सूचना मिलते ही थाना खुईयां सरवर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। Abohar News

इस बारे में जानकारी जानकारी देते हुए जंडवाला हनुमंता निवासी रतन पुत्र बीरबल ने बताया कि वह अपने घर में परिवार सहित सोए हुए थे। इसी दौरान रात के समय अज्ञात चोर उनके घर से करीब 3 तोले सोने के गहने लेकर फरार हो गए। इसी प्रकार से एक अन्य ग्रामीण सत्यदेव ने बताया कि चोरों ने उनके घर से करीब 70000 की नकदी 4 तोला सोना व 1 किलो ढाई सौ ग्राम चांदी चोरी की है। जबकि सोहनलाल के घर से दो गैस सिलेंडर चोरी हुए हैं जिसमें से एक गैस सिलेंडर भरा हुआ था। सभी मामलों की सूचना पुलिस को दी गई है। Abohar News

इधर थाना खुईयां सरवर के प्रभारी परमजीत ने बताया कि पीड़ित ग्रामीणों के बयानों पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है और जल्द ही चोरों को काबू कर लिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर उन्हें अपने आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति घूमता हुआ दिखाई दे तो वे उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। क्योंकि अक्सर ही नशेड़ी किस्म के लोग नशों की पूर्ति के लिए चोरियों की अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने इन मामलों को हल करने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– Watch: Neeraj Chopra ने रचा इतिहास, 40 साल के इतिहास में भारत का दिलाया पहला स्वर्ण