White Hair: सफेद बालों को नेचुरल काला कर देंगे हल्दी के ये हेयर मास्क, जानें इस्तेमाल करने का तरीका..

White Hair
White Hair: सफेद बालों को नेचुरल काला कर देंगे हल्दी के ये हेयर मास्क, जानें इस्तेमाल करने का तरीका..

White Hair Sloution: लाइफस्टाइल और बदलते खानपान की वजह से आजकल कम उम्र में ही लोगों के बाल पकने लगे हैं, वहीं बाल उम्र के हिसाब से नहीं बल्कि 20-25 साल के बच्चे भी सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं। वे अपने बालों को काला करने के लिए मार्केट में मिलने वाले कलर का यूज करते हैं, लेकिन इन प्रोडेक्ट में जो केमिकल पाया जाता है वो बालों को और भी सफेद बना देता है। आपके लिए बेहतर होगा कि आप बाल काले करने के लिए ऐसे प्रोडेक्ट का इस्तेमाल करने से बचें, आप अपने बालों को काला करने के लिए कोई नेचुरली उपाय ही अपनाएं। White Hair

दरअलस आयुर्वेद में ऐसी कई चीजों के बारे में बताया गया है, जिससे बालों को नेचुरली काला बनाया जा सकता है, ऐसा ही सफेद बालों को काला बनाने के लिए एक नेचुरली घरेलू उपाय है, हल्दी यह आपके बालों को धीरे-धीरे नेचुरली काला कर देती है। तो आइए आपको इसके इस्तेमाल करने का तरीका बताते हैं।

UP New Modern City: उत्तर प्रदेश में 80 गांवों की जमीन अधिग्रहण कर बसाया जाएगा नया आधुनिक शहर, 4 फेज में पूरा होगा मास्टर प्लान

हल्दी में करक्यूमिन पाया जाता है | White Hair

जानकारी के लिए बता दें कि हल्दी न सिर्फ त्वचा पर निखार लाती है, बल्कि इससे बालों को भी कमाल के फायदे मिलते हैं, खासतौर से जिन लोगों के बाल सफेद हैं उन्हें हल्दी का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए, हल्दी में करक्यूमिन पाया जाता है, जिससे बालों की समस्याएं दूर होती है वहीं आप हल्दी का हेयर मास्क या फिर मेहंदी और तेल में मिलाकर भी इसे बालों पर लगा सकते हैं, इससे बालों में शाइन आएगी और बाल डैमेज होने से भी बचेंगे।

कैसे बनाएं हल्दी का हेयर मास्क

हल्दी और दही हेयर मास्क: इसका हेयर मास्क बनाने के लिए हल्दी पाउडर को दही या नारियल तेल के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें, इसे अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं, लगाने के बाद इसे कम से कम 30 मिनट तक बालों पर लगा रहने दें और फिर पानी से अच्छी तरह से धो लें।

हल्दी और शहद हेयर मास्क: हल्दी और शहद का हेयर मास्क बनाने के लिए हल्दी पाउडर को शहद के साथ मिलाकर मास्क बना लें, इसके बाद बालों पर लगाकर कम से 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर साफ पानी से धो लें। यह आपके बालों में चमक और कोमलता लाता है।

बालों में हल्दी वाला तेल लगाए: वहीं बालों को काला बनाने के लिए आप हल्दी वाला तेल इस्तेमाल करें, इससे सफेद बालों की समस्या को काफी कम किया जा सकता है, बालों का काला करने में ये काफी कारगर साबित हो सकता है, अगर आप इसे लंबे समय तक इस्तेमाल करते रहें।

कैसे बनाएं हल्दी वाली तेल

इसके लिए 2 चम्मच हल्दी पाउडर को किसी लोहे की कड़ाही में धीमी आंच पर पकाएं, जब हल्दी जलकर काली हो जाए तो इसमें नारियल का तेल मिक्स कर लें, और इस पेस्ट को बालों पर अच्छी तरह से लगा लें, 1 घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धोकर वॉश कर लें, इससे आपके बाल नेचुरल काले नजर आने लगेंगे।

अस्वीकरण: लेख में दी गई जानकारी आपकी सामान्य जानकारी के लिए है, यह किसी इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर्स से संपर्क कर सकते हैं या किसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं। सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है।