Electric Scooter: अगले माह सबकी छुट्टी करने आ रहा है ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, बैटरी की रेंज 151 कि.मी.

Electric Scooter
Electric Scooter: अगले माह सबकी छुट्टी करने आ रहा है ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, बैटरी की रेंज 151 कि.मी.

Electric Scooter: पेट्रोल-डीजल से परेशान लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आने वाली है। सिंपल एनजी ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह वह 15 दिसंबर 2023 को भारतीय बाजार में अपना सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी। लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी अपने इस मॉडल के लिए प्री-बुकिंग भी शुरू कर देगी। सिंपल वन की हालिया शुरूआत के बाद सिंपल डॉट वन को कंपनी के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की सीरीज में एक सब-वैरिएंट के रूप में तैनात किया गया है। गौरतलब हैं कि अभी इसकी कीमत तक नहीं की गई है।

रेंज होगी 151 कि.मी.

सिंपल डॉट वन अपने प्लेटफॉर्म को सिंपल वन के साथ शेयर करेगा और इसमें एक निश्चित 3.7 केडबलूएच की बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि मॉडल की प्रमाणित रेंज 151 किलोमीटर है। इसमें खास रूप से तैयार किए गए टायर हैं, जो इसकी आॅन-रोड रेंज को बढ़ाते हैं। इसके अलावा मॉडल में अन्य हाइलाइट्स के अलावा 30 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज एरिया, टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऐप कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here