एसटीएफ यूनिट गौतमबुद्धनगर व थाना खानपुर पुलिस की शातिर बदमाशों से हुई मुठभेड़

Bulandshahr News
एसटीएफ यूनिट गौतमबुद्धनगर व थाना खानपुर पुलिस की शातिर बदमाशों से हुई मुठभेड़

क्रॉस फायरिंग में 25,000/- रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी घायलावस्था में गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, बाइक बरामद | Bulandshahr News

बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां) Bulandshahr: जनपद मे तलाश वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक रविवार की रात्रि में एसटीएफ यूनिट गौतमबुद्धनगर व थाना खानपुर पुलिस टीम संयुक्त ऑपरेशन में लखावटी से खानपुर जाने वाले रास्ते पर ढकरौली बम्बे के पास संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग कर रही थी उसी समय एक मोटर साइकिल पर सवार 02 व्यक्ति सामने से आते दिखाई दिये। जिनको रूकने का इशारा किया गया तो दोनो व्यक्ति पुलिस को देखकर बाइक को तेजी से मोड़कर वापस भागने लगे पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तो बदमाशों ने अपनी मोटर साइकिल ढकरौली बम्बे के कच्चे रास्ते पर मोड़ ली और मोटर साइकिल मुड़ते ही फिसल कर गिर गयी। Bulandshahr News

बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख एक बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में 01 बदमाश गोली लगने से घायल हुआ, जिसकों गिरफ्तार किया गया तथा दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर जंगल की तरफ भागने में सफल रहा। गिरफ्तार/घायल बदमाश की पहचान दीपक पुत्र सुन्दर निवासी ग्राम पारपा थाना कपूरपुर जनपद हापुड़। के रूप मे हुई है घायल बदमाश को उपचार हेतु सीएचसी उंचागांव में भर्ती कराया गया है। स्याना सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया है कि बदमाश शातिर किस्म का अपराधी था जो थाना खानपुर पर पंजीकृत मुअसं- 316/22 धारा 136 विद्युत अधि0 व मुअसं 12/23 धारा 136/137

विद्युत अधि0 में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर 25,000/- रूपये का पुरस्कार घोषित है। तथा उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब हो गया है जिसकी तलाश पुलिस द्वारा जारी है जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा ।अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खानपुर पर अग्रिम वैधानिक कार्यावाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जायेगा। इस दौरान एसटीएफ यूनिट गौतमबुद्धनगर- उ0नि0 केशव है0का0 भूपेन्द्र, है0का0 अजय चौधरी, है0का0 हरिओम सिंह, है0का0 राहुल कुमार रामवीर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना खानपुर।उ0नि0 इकराम अली थाना खानपुर। का0 सुरेन्द्र, का0 शिव कुमार मौजूद रहे Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– प्रचंड बहुमत से सत्ता में आएगी भाजपा : अरूण सिंह