डेरा श्रद्धालु शक्ति सिंह के घर की रेकी करने वालों की हुई पहचान, पांच नामजद

punjab-police

सच कहूँ न्यूज
फरीदकोट। जिला के गांव डग्गो रोमाना के डेरा श्रद्धालु शक्ति सिंह के घर रेकी करने वालों में से दो की पहचान करते हुए जिला पुलिस ने पांच व्यक्तियों के खिलाफ खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। इस संबंधी कथित बेअदबी मामले में नामजद और जमानत पर आए डेरा श्रद्धालु शक्ति सिंह द्वारा पुलिस को दी शिकायत के अनुसार गत दिवस दोपहर एक युवक जिसके नीले रंग की टी-शर्ट और सिर पर टोपी पहनी हुई थी, ने उनके घर का दरवाजा खटखटकाया। जब परिवार वालों ने दरवाजा खोला तो उसने शक्ति सिंह को मिलने के लिए कहा और जबरन घर में दाखिल होने की कोशिश भी की। उस वक्त वह खुद घर पर नहीं था और किसी काम के लिए बाहर गया हुआ था। जब उन्हें संदेह हुआ तो उन्होंने इसकी जांच की तो पता चला कि उस व्यक्ति के साथ चार अन्य युवक एक कार पर सवार होकर आए थे।

उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति उनके घर की रेकी कर शक्ति सिंह को नुक्सान पहुंचाना चाहते थे। इस मामले संबंधी एसपी डॉ. बाल कृष्ण सिंगला ने बताया कि डेरा श्रद्धालु शक्ति सिंह द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की जांच की तो डेरा श्रद्धालु के घर के बाहर जो व्यक्ति दिखाई दिए थे उनमें से दो की पहचान हो गई है जिनमें सुखजीत सिंह और भोला सिंह निवासी ज्योणवाला और तीन अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जिनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शक्ति सिंह को सुरक्षा प्रदान की जा चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।