पंजाब में आतंकी हमलों की धमकी

कपूरथला। पाकिस्तान पोषित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पंजाब को दहलाने की धमकी दी है। उसके निशाने पर सीएम भगवंत मान सहित अकाली दल के नेता, जालंधर स्थित श्री देवी तलाब मंदिर, पटियाला का काली माता मंदिर सहित 21 स्थान हैं। इसका खुलासा सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर राजबीर सिंह को मिले धमकी पत्र से हुआ है। धमकी पत्र मिलने के बाद उन्होंने इस संबंध में तत्काल जीआरपी को सूचना दे दी।

फिलहाल, हिंदी में लिखे इस धमकी पत्र को जांच के लिए जम्मू से भेजा गया है। स्टेशन मास्टर का कहना है कि पत्र में लिखा है कि देवी तालंधर मंदिर पर 23 मई को बम से हमला होगा। 21 मई को सुल्तानपुर लोधी, जालंधर, फगवाड़ा आदि के स्टेशन उड़ाने की बात कही गई है। पत्र के अनुसार पंजाब को दहलाने की बड़ी साजिश रची गई है। लोहियां खास, तरनतारन के स्टेशनों को भी उड़ाने की धमकी दी गई है। स्टेशन मास्टर राजबीर सिंह ने बताया कि यह पत्र स्टेशन पर टिकट क्लर्क को डाकिया दे गया था। थाना सुल्तानपुर लोधी के एसएचओ बिक्रमजीत सिंह पुलिस टीम समेत मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here