कॉलेज के पास फायरिंग करने के आरोपी गिरफ्तार

सूरतगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सूरतगढ़ में टैगोर कॉलेज के पास एक पखवाड़े पहले दिनदहाड़े शाम को फायरिंग करने की घटना में लिप्त अपराधिक प्रवृत्ति के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:– भगोड़े अमृतपाल सिंह की नई तस्वीर आई सामने

पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि सोनू भांभू (21) पुत्र कालूराम निवासी माणकथेड़ी,नरेश ढाका (24) पुत्र महावीर निवासी रंगमहल और भूराराम उर्फ भूरिया (25) पुत्र पंछीराम निवासी चक 14-एसपीडी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए यह युवक अपराधिक प्रवृत्ति के हैं। भूराराम उर्फ भूरिया से पूर्व में अवैध देसी कट्टा (पिस्तौल) बरामद हुआ था। तीनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में हत्या और हत्या का प्रयास करने, मारपीट, अवैध हथियार रखने तथा हथकढ़ शराब बनाने के प्रकरण दर्ज हैं। विगत 7 मार्च को सोहिल खान (21) पुत्र मंजूर अली निवासी वार्ड नंबर 2 जान से मारने की नियत से सलेटी रंग की बोलेरो कैंपर गाड़ी में आए हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग की थी। साथ में लोहे की रॉड से हमला भी किया।

इसमें सोहिल को काफी चोट आईं। मौके पर दो फायर किए गए थे।सोहिल खान द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर नरेश ढाका, सोनू भांभू आदि आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर वारदात में शामिल अन्य आरोपियों का पता लगाकर धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। इनके द्वारा वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार तथा गाड़ी भी बरामद करने की पुलिस कोशिश कर रही है। सूरतगढ़ सिटी थाना प्रभारी सीआई कृष्णकुमार, सब इंस्पेक्टर मोटाराम, हवलदार दुर्गादत्त, सिपाही ओमप्रकाश और रामकुमार आदि पुलिसकर्मियों की भागदौड़ से यह पकड़ में आए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।