प्रात: काल 3 को निगल गया काल, दो ट्रेलरों की आमने-सामने की भीषण टक्कर में 3 जिंदा जले

Barmer News

हादसे में दोनों ट्रेलर 80 प्रतिशत तक जले

बाड़मेर। सोमवार को सुबह-सुबह तीन लोग काल की अकाल मृत्यु का शिकार हो गए। (Barmer News) करीब 4 बजे हुए एक भीषण हादसे में तीन लोग जिंदा जल गए जबकि एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी अनुसार बीकानेर से सांचौर हाइवे पर गुड़ामालानी आदूराम पेट्रोल पंप के नजदीक अल सुबह दो ट्रेलरों की आमने-सामने की भयंकर टक्कर हो गई जिसके कारण दोनों में आग लग गई। इस भीषण हादसे में तीन लोग जिंदा जल गए।

यह भी पढ़ें:– डिब्रूगढ़ जेल से अमृतपाल पर आई बड़ी अपडेट

दोनों ट्रेलरों में ड्राइवर सहित 4 लोग सवार थे। हादसे की जानकारी फायर बिग्रेड को दी गई। जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी हादसे वाली जगह पर पहुंची तब तक दोनों ट्रेलर 60 से 80 प्रतिशत से ज्यादा जल चुके थे। मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में लगी हुई है।

ड्राइवर को नींद की झपकी लगने से हुआ हादसा | Barmer News

पुलिस सूत्रों के अनुसार बीकानेर से मिट्टी भरकर एक ट्रेलर सांचौर जा रहा था वहीं विपरीत दिशा से टाइलों से भरा एक ट्रेलर आ रहा था। इस दौरान एक ट्रेलर के ड्राइवर को नींद की झपकी लग गई जिसके कारण दोनों वाहनों में जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पलक झपकते ही दोनों वाहनों में आग लग गई।

टाइलों से भरे ट्रेलर में 23 वर्षीय प्रदीप पुत्र रामचंद्र और लक्ष्मणराम पुत्र भारमल सवार थे। ये दोनों बीकानेर के नोखा में धरनोक गांव के निवासी थे। इनमें से प्रदीप मौके पर ही जिंदा जल गया, दूसरी तरफ लक्ष्मणराम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरे मिट्टी से भरे ट्रेलर में मोहम्मद हासफ शरीफ पुत्र समू खान जझू बीकानेर निवासी था। वह भी इस भीषण आग में जिंदा जल गया। वहीं तीसरे मृतक की अभी पहचान नहीं हो सकी है।

2 घंटे तक जाम रहा हाइवे

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रेलर में चाचा लक्ष्मणराम और उसका भतीजा प्रदीप टाइल भरकर रामजी की गोल से बालोतरा की तरफ जा रहे थे। ट्रेलर भतीजा प्रदीप चला रहा था जबतक लक्ष्मणराम साथ बैठा था। दोनों वाहनों की टक्कर के बाद भतीजा अंदर ही फंस गया लेकिन चाचा लक्ष्मणराम तभी ट्रेलर से कूद गया। हादसे के बाद हाइवे करीब 2 घंटे तक जाम रहा। मौके पर पहुंची पुुलिस हादसे की जांच कर रही है।

डीजल टैंक फटने से लगी आग में चाचा की आंखों के सामने तीनों जल गए

हादसे के चश्मदीद ट्रेलर में मौजूद चाचा लक्ष्मणराम बताया कि वो और उसका भतीजा प्रदीप टाइल्स भरकर पंजाब की तरफ जा रहे थे। मैं सो रहा था। मुझे नहीं पता कि हादसा ओवरटेक करने या नींद की झपकी आने से हुआ। हादसे के बाद ट्रेलर का मुख्य कांच उछलकर सड़क पर गिर गया।

भतीजे की सगाई हो रखी थी

टक्कर लगते ही आंख खुलने पर जब तक मैं कुछ समझ पाता तब दोनों ट्रेलरों में आग लग गई थी। मैं तुरंत मदद के लिए चिल्लाया। मैंने अपने स्तर पर बाहर निकालने का प्रयास किया। डीजल टैंक फटने से दोनों ट्रेलर में आग भंयकर लग गई थी। मेरी आंखों के सामने ही तीनों जिंदा जल गए। मैं कुछ नहीं कर सका। सूचना के 10-15 मिनट बाद गुड़ामालानी पुलिस व एंबुलेंस पहुंच गई। मुझे अस्पताल लेकर गए। चाचा ने बताया कि भतीज की सगाई हो रखी थी। अगले साल शादी करने वाले थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।