Haryana Holidays: हिसार, सच कहूँ/संदीप सिंहमार। करवा चौथ, दूसरा शनिवार व रविवार के चलते विद्यार्थियों और शिक्षकों को लगातार तीन दिन की छुट्टी मिलने जा रही है। राज्य सरकार और शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 10 अक्टूबर, शुक्रवार को करवा चौथ पर्व के उपलक्ष्य में हरियाणा के सभी सरकारी व निजी स्कूल बंद रहेंगे।
इसके बाद 11 अक्टूबर को माह का दूसरा शनिवार होने के कारण स्कूलों में नियमित अवकाश रहेगा, जबकि 12 अक्टूबर को रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इस तरह विद्यार्थियों और शिक्षकों को 10, 11 और 12 अक्टूबर को लगातार छुट्टियां मिलेंगी।
शिक्षा विभाग के अनुसार यह आदेश प्रदेश के सभी सरकारी, एडेड व प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा। लंबे सप्ताहांत की वजह से छात्र-छात्राएं और शिक्षक 13 अक्टूबर, सोमवार को ही विद्यालय लौटेंगे।
घूमने या त्योहार की तैयारियों में करेंगे | Haryana Holidays
त्यौहार और साप्ताहिक छुट्टियों के मेल से बने इस अवकाश क्रम ने बच्चों और शिक्षकों में खासा उत्साह पैदा कर दिया है। कई परिवार इस अवसर का उपयोग रिश्तेदारों से मिलने, घूमने या त्योहार की तैयारियों में करेंगे। वहीं, अभिभावक भी इस अवकाश को परिवार संग आनंदपूर्वक बिताने की योजना बना रहे हैं।