गांव रावलधी में मिले तीन हैंड ग्रेनेड

Hand Grenades, Village, Rawalwadi, Sensation, Villagers, Police, Checking

जोहड़ की सफाई के दौरान मिले हैंड ग्रेनेड

चरखी दादरी(Sachkahoon News)। दादरी जिले के गांव रावलधी में शनिवार सुबह जोहड़ की सफाई के दौरान कपड़े में लिपटे हुए तीन हैंड गे्रनेड मिले हैं। जोहड़ में हैंड ग्रेनेड मिलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर दादरी सदर पुलिस व खुफिया विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच की।

इस दौरान ग्रामीणों व पुलिस ने बताया कि हैंड ग्रेनेड काफी पुराने हैं और निष्क्रय लगते हैं। देर शाम मधुबन से आई स्पेशल टीम हैंड ग्रेनेड को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आज सुबह गांव रावलधी के ग्रामीण जेसीबी की सहायता से गांव के जोहड़ की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने कपड़े में लिपटे तीन हैंड ग्रेनेड दिखाई दिए।

मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई

हैंड ग्रनेड मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। वहीं मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर दादरी सदर व खुफिया विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच की। गांव के जोहड़ में हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद हड़कंप मच गया। खुफिया विभाग की टीम भी सक्रिय हो गई और हैंड ग्रनेड मिलने के बाद क्षेत्र में अपने स्तर पर जांच में जुट गई।

गांव रालवधी के सरपंच राजेश पोले ने बताया कि पंचायत द्वारा गांव के पुराने ऐतिहासिक जोहड़ की सफाई करवाई जा रही थी। सफाई के दौरान जेसीबी से जोहड़ की मिट्टी निकालकर साथ में ही डाली जा रही थी। आज सुबह एक ग्रामीण मिट्टी के पास से गुजर रहा था तो उसे कपड़े में लिपटे तीन हैंड ग्रनेड मिले। हमने पुलिस को इस बारे में सूचना दे दी थी।

हैंड ग्रनेड की जांच कर रही

अब पुलिस हैंड ग्रनेड की जांच कर रही है। वहीं ग्रामीण कुलदीप सिंह ने बताया कि सफाई के दौरान तीन हैंड ग्रनेड मिले हैं। यह जोहड़ काफी पुराना है और यहां कैसे पहुंचे, इस बारे में पुलिस जांच कर रही है। तीनों हैंड ग्रनेड पुराने और जर्जर हो चुके हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि मधुबन से आई स्पेशल टीम ने इन्हें अपने कब्जे में ने लिया है। जांच के बाद ही जानकारी मिल पाएगी कि ये कितने पुराने हैं। वहीं पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि हैंड ग्रनेड यहां जोहड़ में कैसे पहुंचे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।