पाकिस्तान में सैन्य अभियान में तीन सैनिकों की मौत, दो आतंकवादी ढेर

Pakistan
Pakistan पाकिस्तान में सैन्य अभियान में तीन सैनिकों की मौत, दो आतंकवादी ढेर

इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सैन्य अभियान में तीन पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गयी और दो आतंकवादी मारे गये हैं। पाकिस्तानी सेना ने यह जानकारी दी। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने शुक्रवार रात एक बयान में कहा कि उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षाकर्मियों का तीन अलग-अलग स्थानों पर आतंकवादियों से आमना सामना हुआ।
आईएसपीआर ने कहा कि प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले के रोरी इलाके में चलाए गए सैन्य अभियान के दौरान एक आतंकवादी मारा गया और दो अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि मारा गया आतंकवादी प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़ा था और इलाके में एक हाई-प्रोफाइल घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था।

एक अन्य सैन्य अभियान के दौरान डेरा इस्माइल खान जिले के कुलाची इलाके में शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) में विस्फोट में एक सैनिक की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरा अभियान प्रांत के लक्की मारवत जिले में शुरू हुआ था जहां आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान दो जवानों की मौत हो गयी और एक आतंकवादी मारा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here