Punjab Cabinet meeting: पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक 6 नवम्बर को

Punjab Cabinet meeting
Punjab Cabinet meeting

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज) पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक सोमवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता यहां सिविल सचिवालय में पूर्वाह्न 11 बजे होगी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बैठक का एजेंडा क्या होगा, इसका खुलासा नहीं हुआ है लेकिन इस बात की प्रबल सम्भावनायें हैं कि राज्य सरकार एसवाईएल नहर को लेकर उच्चतम न्यायालय की हाल ही में दी गयी व्यवस्था को लेकर चर्चा हो सकती है और इस बारे में आगे की रूपरेखा तैयार करने के लिये विधानसभा का सत्र बुलाया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकर ने गत 21 और 22 अक्टूबर को एसवाईएल मुद्दे को लेकर विधानसभा का सत्र बुलाया था। सरकार ने इसे बजट सत्र का विस्तारित सत्र बताया था लेकिन राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने इससे असहमति जताते हुये इसे यह कहते हुये अवैध और असंवैधानिक करार दिया कि बजट सत्र का पहले ही सत्रावसान हो चुका है। राज्यपाल की इस टिप्पणी से दो दिन का सत्र एक दिन की बैठक के बाद ही समाप्त घोषित कर दिया गया था। राज्यपाल से राज्य सरकार को उसके एजेंडे के विषयों को लेकर मॉनसून अथवा शीतकालीन सत्र बुलाने का सुझाव देते हुये इसकी मंजूरी देने के लिये भी आश्वस्त किया था।