शाह के जैसलमेर दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े किए प्रबंध

Shah's visit to Jaisalmer sachkahoon

जैसलमेर (सच कहूँ न्यूज)। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय जैसलमेर दौरे को देखते हुये पुलिस द्वारा कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि रेजिंग डे परेड के आयोजन स्थल पूनम स्टेडियम एवं अन्य स्थानों पर फोर लेयर की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं वहीं सोनार किले सहित पूनम स्टेडियम के नजदीक उंचाई वाले स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। मैदान निकट आसपास के स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। होटलों, धर्मशालाओं आदि की पुलिस टीमों द्वारा रेण्डम चेकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि शाह की दो जैसलमेर यात्रा के मुद्वेनजर जैसलमेर में फोर लेयर सिक्युरिटी अरेन्जमेन्ट्स किए गए है। मुख्य अतिथि की स्टेडियम के अंदर सुरक्षा के कड़े घेरे के साथ बाहर गेट आदि पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है। पूनम स्टेडियम आने वाले सभी आगंतुकों को इन कड़ी सुरक्षा के घेरे से होकर निकलना होगा। कड़ी चेकिंग एवं जांच पड़ताल के बाद उन्हें अंदर प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा हैण्ड हेल्ड मेटल डिटेक्टर, डोर फ्रेम डिटेक्टर आदि अन्य संसाधनों से उनकी जांच पड़ताल कर वहां जाने दिया जाएगा।

सुरक्षा कर्मियों की तैनाती

उन्होंने बताया कि पूनम स्टेडियम के सामने वाले इलाकों एवं आसपास के उंचाई वाले इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। किसी प्रकार की वहां कोई घटना नहीं हो ऐसे स्थानों पर कड़ी निगाह रखी जाएगी। खासकर सोनार किले के उंचाई वाले इलाकों में पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। सोनार किले के घरों की खिड़कियां जिनका द्वार पूनम स्टेडियम की तरफ खुलता हैं, उन्हें बंद रखने के दिशा-निर्देश जारी किए गए है। इसके अलावा पूनम स्टेडियम के आसपास उंचाई वाले बिल्डिंगों पर भी सुरक्षा कर्मी तैनात किये गये है। पूरे शहर एवं पूनम स्टेडियम के आसपास सादा वर्दी में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बुधवार रात दो संदिग्ध कश्मीरी नागरिकों को पकड़ा था, उनका वेरीफिकेशन करवाया जा रहा है एवं पूछताछ जारी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here