जब युवा सशक्त होते हैं, तो वे सार्वजनिक स्वास्थ्य के सबसे मजबूत रक्षक बन जाते हैं: डॉ प्रदीप गुप्ता
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: क्राइस्ट (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), दिल्ली NCR के स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मैनेजमेंट के बीबीए विभाग ने ICanCaRe – Innovative Cancer Care & Rehabilitation के साथ मिलकर प्रोजेक्ट UMEED – A Hope to Live के अंतर्गत तंबाकू मार्शल पहल की शुरुआत की। इस पहल का उद्देश्य व्यवहार परिवर्तन और प्रारंभिक पहचान के माध्यम से ओरल कैंसर की रोकथाम करना है।
इस पहल के अंतर्गत, क्राइस्ट यूनिवर्सिटी के छात्र रिया और दियांशु ने मैक्स अस्पताल, वैशाली में आयोजित Mission Stage Zero BETA Meet में भाग लिया और भारत में ओरल कैंसर के खिलाफ चल रही मुहिम को नज़दीक से समझा। 50 प्रथम-वर्ष के छात्रों ने तंबाकू मार्शल के रूप में नामांकन कर तंबाकू-मुक्त वातावरण बनाने का संकल्प लिया।
तंबाकू मार्शल की प्रमुख भूमिकाएँ हैं: युवाओं को तंबाकू शुरू न करने के लिए प्रेरित करना, तंबाकू छोड़ने के इच्छुक लोगों को सलाह देना, तंबाकू से होने वाले शुरुआती नुकसान की पहचान करना, समुदाय में जागरूकता फैलाना और निगरानी तंत्र बनाना। Ghaziabad News
प्रो. (डॉ.) पवन गुप्ता, संस्थापक – ICanCaRe ने कहा, “जब युवा सशक्त होते हैं, तो वे सार्वजनिक स्वास्थ्य के सबसे मजबूत रक्षक बन जाते हैं।”
यह भी पढ़ें:– Australia Bondi Beach Case Update: ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच गोलीबारी केस में आया नया मोड़!















