प्रदेशभर के 126 केंद्रों पर आज 65 हजार 389 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

Forester Recruitment
  • सैकेंडरी एवं सीनियर सैकेंडरी की एक दिवसीय परीक्षा के लिए बोर्ड अध्यक्ष ने दिए निर्देश

भिवानी(सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जुलाई-2022 सैकेंडरी व सीनियर सैकेंडरी की एक-दिवसीय परीक्षा का आयोजन 31 जुलाई को होगा। इसके तहत शनिवार को बोर्ड मुख्यालय पर आयोजित एक बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने पूर्ण समय के लिए नियुक्त ऑब्जर्वर को परीक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि सैकेंडरी व सीनियर सैकेंडरी की एक-दिवसीय परीक्षा का आयोजन 31 जुलाई को होगा। सैकें डरी परीक्षा का समय दस से 12:30 बजे तक तथा सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा का समय दो बजे से 04:30 बजे तक रहेगा।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस परीक्षा में लगभग 65 हजार 389 परीक्षार्थी, जिनमें 40 हजार 837 छात्र व 24 हजार 552 छात्राएं प्रदेशभर में 126 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देगें। सैकेंडरी परीक्षा के लिए 126 व सीनियर सैकें डरी की परीक्षा के लिए 109 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण हेतु 73 प्रभावशाली उड़नदस्तों का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पूरे समय के लिए एक-एक ऑब्जर्वर भी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी परीक्षा आरम्भ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।