दो दर्जन से अधिक लोगों को ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली नदी में गिरी

हरदोई (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शनिवार को दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दो दर्जन से अधिक लोगों को ले जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली गर्रा नदी में गिर गयी। ट्राली में सवार 13 लोग तैरकर सकुशल नदी से बाहर निकल आए, शेष अभी लापता बताये गये हैं। स्थानीय प्रशासन ने बचाव एवं राहत अभियान शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर संज्ञान लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए है। उन्होंने एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीम को मौके पर पहुंच कर लोगों को निकालने के निर्देश दिए है। आधिकारियों ने बताया कि थाना पाली के बेगराजपुर गांव के रहने वाले कुछ किसान अपना खीरा बेचने के लिए कस्बा पाली गए थे। वापस लौटते समय गांव के अन्य लोग कस्बे में मिलते गए और ट्रैक्टर ट्राली में सवार होते गए।

तभी पाली कस्बे के बाहर गर्रा नदी के पुल पर ट्रैक्टर ट्रॉली का अगला पहिया निकल जाने से अनियंत्रित हो गई और पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर ट्राली में 25 से 30 लोग सवार थे। इस दौरान करीब 13 लोगों ने नदी में तैर कर अपनी जान बचाई। ट्रैक्टर ट्राली में सवार शेष लोग अभी भी लापता हैं। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अफसर और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये और लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी। प्रशासन द्वारा मंगाई गयी क्रेन और गोताखोरों ने ट्रैक्टर ट्राली को नदी में खोजने का प्रयास किया, लेकिन अभी तक ट्रैक्टर ट्राली नहीं मिल सकी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया की सीतापुर से पीएसी की ब्लड यूनिट और एनडीआरएफ की टीम कुछ ही देर घटनास्थल पर पहुंचकर नदी में गहराई तक रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ करेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here