गेहूं का सीजन शुरू होने से पहले ही व्यापारी हड़ताल पर उतर आए

Kurukshetra News
Kurukshetra News: गेहूं का सीजन शुरू होने से पहले ही व्यापारी हड़ताल पर उतर आए

पिहोवा (सच कहूँ न्यूज)। Kurukshetra News: गेहूं का सीजन शुरू होने से पहले ही मांगों के समर्थन में व्यापारी हड़ताल पर उतर आए हैं। सोमवार को अनाज मंडी एसोसिएशन के प्रधान नंदलाल सिंगला के नेतृत्व में आढ़तियों ने मार्केट कमेटी कार्यालय के सामने धरना दिया। मंडी प्रधान नंदलाल सिंगला ने बताया कि पूर्व में आढ़तियों को ढाई प्रतिशत के हिसाब से कमीशन मिलता था। लेकिन सरकार ने इसे फिक्स करके 45.88 रुपए कर दिया है। जिससे व्यापारियों को बेहद नुकसान हो रहा है। Kurukshetra News

उन्होंने बताया कि मजदूरों की मजदूरी भी किसान के खाते में जा रही है। मजदूर अपनी मजदूरी के लिए आढ़तियों चक्कर लगाते रहते हैं। इसके अलावा 15 से 20 दिन तक माल नहीं उठता। उन्होंने कहा कि व्यापारी का काम सरकार के लिए खरीद करना है। लिफ्टिंग में होने वाली देरी के चलते जो शॉर्टेज आती है। उसकी कटौती आढ़ती के कमीशन से की जाती है। जबकि उनका खरीद से कोई लेना देना नहीं है। किसान बेचने वाला है और सरकार खरीदने वाली है। लेकिन जुमार्ना व्यापारी पर लगता है। Kurukshetra News

पिछले लगभग सात साल से मामला केवल बातचीत तक अटका हुआ है। व्यापारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि फिलहाल प्रदेश नेतृत्व के निदेर्शानुसार पांच दिन तक रोष प्रदर्शन किया जाएगा। यदि सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती तो करनाल में बड़ा व्यापारी सम्मेलन करके आंदोलन का भी बिगुल बजाया जाएगा। इस मौके पर मंडी सचिव रमेश मित्तल, सुशील बंसल, करण सिंह ईशाक, लखविंदर सिंह, बलदेव मुकीमपुरा, दीपक काका, सुरेंद्र गर्ग नवदुर्गा, सुरेंद्र तनेजा, संदीप गर्ग सोनू, शुभम तनेजा व गौरव कालड़ा सहित कई व्यापारी मौजूद रहे। Kurukshetra News

यह भी पढ़ें:– Sanjay Singh Bail: आप सांसद संजय सिंह की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट का आया बड़ा फैसला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here