
डीजीपी के निर्देशानुसार 12 दिवसीय हो रहा है प्रशिक्षण कार्यक्रम
- आगरा जोन के तीनों जिलों का चल रहा है प्रशिक्षण
फिरोजाबाद (सच कहूँ/विकास पालीवाल)। Firozabad News: पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार पुलिस उप महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र, आगरा के निर्देशन में जोन के समस्त जनपदों फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा में महिलाओं के सशक्तिकरण, सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु यूनिसेफ के सहयोग से महिला सेल/ शक्ति सेल का गठन कर महिलाओं के सशक्तिकरण सुरक्षा व संरक्षण हेतु पिछले 1 अगस्त से प्रारंभ कर 12 अगस्त 2025 तक निरंतर रोस्टर अनुसार विभिन्न थाने के पुलिस कर्मचारी को प्रशिक्षित होने हेतु पुलिस लाइन सभागार फिरोजाबाद में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा जनपदस्तरीय प्रशिक्षण कराया जा रहा है जिसके तहत मंगलवार को भी एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद के निर्देशन में इस प्रशिक्षण दिवस को पूर्ण किया गया जिसमें विभिन्न थाने प्रभारी व पुलिस कर्मचारी पुलिस महिला आरक्षी एवं महिला संगठन से जुड़े विभिन्न कर्मयोगी उपस्थित रहे। Firozabad News
इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से मुख्य मास्टर ट्रेनर बतौर महिला कल्याण विभाग हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन की अधिकारी जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अनम अकाशा द्वारा किया गया। उन्होंने प्रशिक्षण में घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, कार्यस्थल में कामकाजी महिलाओं का यौन उत्पीड़न 2013, पोक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या, साइबर अपराध, आदि महिला एवं बालिका संबंधी अधिनियमों पर रोशनी डालते हुए समस्त ट्रेंनीज़ का संवेदीकरण करते हुए प्रत्येक थाने में मौजूद हेल्प डेस्क के प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्वक संचालन पर विस्तृत रूप से चर्चा की। वहीं शक्ति सेल प्रत्येक थाने पर शुरू होने की जानकारी दी गई व उसके क्रियान्वयन से अवगत कराया।
प्रशिक्षण में मौजूद जनपद फिरोजाबाद महिला कल्याण विभाग से हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन की अधिकारी जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अनम अकाशा, महिला थाना फिरोजाबाद प्रभारी निरीक्षक रीना चौधरी , राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद से प्रियंका, चाइल्ड लाइन फिरोजाबाद से सामाजिक कार्यकर्ता गीता शर्मा, मिशन शक्ति के सामाजिक कार्यकर्ता कल्पना राजोरिया एवं जनपद फिरोजाबाद से पुलिस अधिकारी व महिला संबंधी पुलिसकर्मी आदि उपस्थित रहे। Firozabad News
यह भी पढ़ें:– अवैध लैब पर सीएम फ्लाईंग व स्वास्थ्य विभाग ने की छापेमारी