एसडीएम निकिता शर्मा का मुजफ्फरनगर स्थानांतरण

Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। कैराना एसडीएम निकिता शर्मा (Nikita Sharma) को शासन द्वारा मुजफ्फरनगर स्थानांतरित किया गया है। वह करीब तीन माह तक कैराना एसडीएम के पद पर तैनात रही है।

मंगलवार को शासन स्तर से प्रदेश भर में प्रांतीय नागरिक सेवा (पीसीएस) के करीब 150 अफसरों के तबादले किये गए है। इनमें कैराना (Kairana) एसडीएम निकिता शर्मा का नाम भी शामिल है। उन्हें कैराना से मुजफ्फरनगर स्थानांतरित किया गया है। विगत 10 अप्रैल 2023 को उन्होंने कैराना एसडीएम के तौर पर कार्यभार संभाला था। वह करीब तीन महीने तक कैराना में तैनात रही है। हालांकि कैराना में नए एसडीएम की तैनाती होने तक कार्यभार उन्ही के पास रहेगा।

यह भी पढ़ें:– विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम से मिले ग्रामीण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here