आंखों में आंसू, दिल में अंगारे, नमन में झुके सिर

Tribute, Martyrs

पुलवामा शहीदों की अंतिम यात्रा..

  • शहीदों के सम्मान में पूरा देश एक साथ आया
  •  सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन

नई दिल्ली (एजेंसी)। पुलवामा में गुरुवार को आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों को देश ने नम आंखोंके साथअंतिम विदाई दी। वहीं दूसरी तरफ सरकार अपनी रणनीति बनाने में जुट गई। संसद भवन में गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें बैठक में एक सुर में आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई को लेकर चर्चा हुई। वहीं पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा, ‘भारत नई रीति और नई नीति का देश है, ये अब दुनिया भी अनुभव करेगी। भारत की ये नीति रही है कि हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन नए भारत को किसी ने छेड़ा तो वो छोड़ता भी नहीं है।’

पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल पीके साहू को भुवनेश्वर में अंति श्रद्धांजलि दी गई एवं राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। वहीं बिहार के शहीद जवान रतन कुमार ठाकुर की अंतिम यात्रा पूरे शहर से निकाली गई। उनके पिता बोले, ‘मैं अपने दूसरे बेटे को भी लड़ने के लिए भेजूंगा। लेकिन पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब मिलना चाहिए।

शहीद हेमराज के पिता ने कहा सरकार पाकिस्तान को मुंहतोड जाबाव दे

  • कोटा। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुये राजस्थान में कोटा के हेमराज मीणा के पिता हरदयाल मीणा ने अपने पुत्र की शहादत पर गर्व करते हुये कहा कि केन्द्र सरकार पाकिस्तान को इसका मुंहतोड़ जबाव देना चाहिए।
  • कोटा जिले के छोटा साथ गांव विनोद कला के रहने वाले 70 वर्षीय हरदयाल मीणा ने अपने पुत्र हेमराज के शहीद होने का दर्द को अपनी जुंबा से बया करते हुये कहा कि हम कब तक आतंकी हमले सहन करते रहेगें और सैनिक कब तक शहीद होते रहेगें।
  • उन्होंने कहा ‘सरकार को पाकिस्तान से इस हमले का बदला लेना चाहिये तभी मेरे दिल के घाव सूखेंगे। इस बीच पति की शहादत की खबर मिलते ही हेमराज की पत्नि मधुवाला की तबियत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई।
  • शहीद हेमराज के परिवार में माता पिता, भाई एवं पत्नी मधु एवं चार मासूम बच्चे साथ रहते है। शहीद की पत्नी से स्थानीय जनप्रतिनिधि मिलने पहुंचे तो उसने कहा ‘अब मेरे बच्चों की देखभाल कौन करेगा।’

कन्नौज में बेटी ने दी शहीद पिता को मुखाग्नि, तुरंत हो गई बेहोश

कन्नौज। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान प्रदीप सिंह यादव का अंतिम संस्कार शनिवार को उनके पैतृक गांव सुखसेनपुर के ग्राम अमान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। ये गांव उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में आता है। शहीद जवान की 10 साल की बेटी सुप्रिया यादव ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। मुखाग्नि देने के बाद शहीद की बेटी बेहोश हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। हजारो लोगों की आंखे नम हो गईं। इस दौरान लोगों की खूब भीड़ भी उमड़ी। शहीद जवानों में करीब 12 जवान उत्तर प्रदेश के हैं जिनके घरों में इस घटना के बाद मातम पसरा है और लोग उनकी शहादत को याद कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के 12 शहीदों के परिजनों को 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद का एलान किया है।

शहीद वीरेंद्र सिंह को याद कर पूरा नैनीतान हुआ गमगीन

नैनीताल। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में शहीद हुए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान वीरेन्द्र सिंह को पूरे सैन्य सम्मान के साथ शनिवार को उत्तराखंड के खटीमा स्थित उनके पैतृक गांव में अंतिम विदायी दी गयी। इस अवसर पर मौजूद बड़ी संख्या में लोगों ने नम आंखों से उन्हें विदायी दी। शहीद जवान की चिता को उनके ढाई साल के पुत्र ने मुखाग्नि दी। शहीद वीरेंद्र का पार्थिव शरीर आज सुबह उधमसिंह नगर के खटीमा स्थित मोहम्मदपुर भुड़िया पहुंचा। जैसे ही पार्थिव शरीर गांव पहुंचा माहौल बेहद गमगीन हो गया। सभी के आंखों में आंसू थे।

शहीद संजय कुमार सिन्हा की देह पर पटना ने बरसाए फूल

पटना। पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के जवान संजय कुमार सिन्हा की अंतिम यात्रा में भारी जनसैलाब उमड़ा। बिहार के पटना जिले के मसौढ़ी के तारेगनाडीह निवासी संजय कुमार सिन्हा का पार्थिव शरीर सेना के वाहन से जब जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उनके पैतृक गांव के लिए रवाना हुआ तब वाहनों के काफिले पर सड़क के दोनों ओर खड़े होकर लोगों ने फूल बरसाये। लोग शहीद संजय अमर रहे, भारत माता की जय, शहीदों की शहादत का बदला लेकर रहेंगे, इंडियन आर्मी जिंदाबाद और पाकिस्तान मुदार्बाद के नारे लगा रहे थे। जैसे-जैसे काफिला मसौढ़ी की ओर बढ़ रहा था उसमें शामिल लोगों का हुजूम बढ़ता ही जा रहा था। काफिले में शामिल नवयुवक हाथों में तिरंगा लिये हुए थे।

कांगड़ा में शहीद तिलक राज की राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि

  •  कांगड़ा जिले में जवाली क्षेत्र के जंद्रो गांव के जवान तिलक राज राजकीय और सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई।
  • शहीद के भाई बलदेव सिंह ने चिता को मुखाग्नि दी।
  • राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शहीद की अंतिम यात्रा में भाग लिया
  •  इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थय मंत्री जगत प्रकाश नडढा, लोकसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार तथा बड़ी संख्या में लोगों का हजूम उमड़ा हुआ था।
  • लोगों ने ‘शहीद तिलक राज अमर रहे’ और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए।
  • मुख्यमंत्री ने सांत्वना देते हुए कहा कि तिलक राज ने देश की खातिर अपना जीवन न्यौछावर कर दिया।
  • प्रदेश सरकार दुख की इस घड़ी में शहीद के परिवार के साथ है तथा उसे 20 लाख रुपए की वित्तीय सहायता और पत्नी को सरकार नौकरी प्रदान करेगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।