हर घर में तिरंगा स्थापित कर सैल्यूट कर रही डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत

सच कहूँ, देवीलाल बारना
कुरुक्षेत्र। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत लगातार अपने घरों में तिरंगे को स्थापित कर रही है। साध-संगत द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पूज्य गुरु जी के वचनानुसार प्रण लिया था कि वे तिरंगे का सम्मान करेंगे व अपने घरों में तिरंगे को स्थापित करेंगे ताकि हर किसी के मन में देशभक्ति की भावना जागृत रहे। इसी कड़ी में साध-संगत द्वारा लगातार अपने घरों में तिरंगा स्थापित करने की श्रृंखला चली हुई है। बुधवार को गांव बारना में घरों में तिरंगा स्थापित किया गया। इस मौके पर समाजसेवी टेकचंद बारना, रघुबीर सिंह, गुरदीप, राजू, अंकित, कृष्ण कुमार, राहुल व अन्य मौजूद रहे। टेकचंद ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा हर घर में तिरंगा स्थापित करने की जो मुहिम शुरू की है, वह काबिलेतारीफ है। पूज्य गुरु जी द्वारा हमेशा ही साध-संगत को देश हित व मानवताहित के कार्य करने की प्रेरणा दी जाती है।

 रामदास ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा शुरू से ही देशहित के कार्यों में अग्रणी रहा है

डेरा सच्चा सौदा की जिला कमेटी सदस्य बाबा रामदास व मा. ओमप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि साध-संगत द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रण लिया था कि वे तिरंगे का सम्मान करते रहेंगे और अपने घरों में तिरंगे को स्थापित करेंगे। इसी कड़ी में साध-संगत द्वारा लगातार अपने घरों में तिरंगा स्थापित करने का सिलसिला जारी है। साध-संगत द्वारा कुरुक्षेत्र जिले के गांव-गांव व शहरों में प्रत्येक सत्संगी के घरों में तिरंगा स्थापित किया जा रहा है और तिरंगे का सैल्यूट किया जा रहा है। बाबा रामदास ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा शुरू से ही देशहित के कार्यों में अग्रणी रहा है। जब कभी भी देश पर कोई संकट आया है, डेरा सच्चा सौदा के सेवादार अपनी जान की परवाह किए बगैर देशहित के कार्यों में जुटे है। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत लगातार 142 मानवता भलाई के कार्यों में जुटी हुई है। कोरोना काल में जहां साध-संगत ने कोरोना योद्धाओं की सेवा करने का कार्य किया वहीं गरीब बेटियों की शादी, अति जरूरतमंद परिवारों को हर माह राशन देने जैसे अनेकों कार्य साध-संगत कर रही है। जरूरतमंद परिवारों में गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार साध -संगत दे रही है ताकि स्वस्थ बच्चा पैदा व माँ स्वस्थ रहे। इसी प्रकार अब हर घर में तिरंगा स्थापित करने की मुहिम साध-संगत द्वारा लगातार चलाई जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।