दर्दनाक: सड़क हादसे में चार की मौत, सात घायल

  • जीटी रोड पर गांव खानपुर कोलिया के पास ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर

  • डीएसपी रामदत्त सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची, शव कब्जे में लेकर शुरू की जांच

कुरुक्षेत्र। (सच कहूँ/देवीलाल बारना) जीटी रोड पर गांव खानपुर कोलिया के पास देर रात एक ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। हादसे को अंजाम देकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही डीएसपी रामदत्त सहित पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने राहगीरों की मद्द से सभी घायलों को इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। मृतको के शवों को एलएनजेपी अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया। जानकारी के अनुसार शनिवार रात्रि करीब 10:15 बजे वाल्मीकि समाज के करीब 25 श्रद्धालु एक ट्रैक्टर ट्राली में गांव पिंडारसी जिला कुरुक्षेत्र से सवार होकर गांव हबाना शाहाबाद में वाल्मीकि सत्संग के लिए चले थे। जीटी रोड पर गांव खानपुरा कोलियां के समीप सड़क के एक तरफ ट्रेक्टर रोककर वे हबाना जाने का रास्ता पता कर रहे थे। तभी दिल्ली की ओर से आ रहे ट्रक ने पीछे से ट्रेक्टर-ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 20 वर्षीय शिवानी पुत्री बलवान निवासी गांव निगदु जिला करनाल, लगभग 14 वर्षीय अंजलि पुत्री प्रीतम निवासी गांव पिंडारसी, लगभग 60 वर्षीय इशरो पत्नी रामदिया निवासी गांव सोलू माजरा जिला कैथल, लगभग 65 वर्षीय बोहती देवी पत्नी पाला राम निवासी गांव पिंडारसी की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:– हरियाणा में ग्रुप-सी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट नवंबर में होगा: सीएम

हादसे में सात घायल, पीजीआई चंडीगढ़ रैफर

हादसे में सात लोग जसबीर निवासी भैंसी माजरा, लीला देवी निवासी गांव पिंडारसी, सलमा निवासी गांव
पिंडारसी, कला देवी निवासी भैंसी माजरा, तुषार निवासी गांव भैंसी माजरा, शकुंतला निवासी गांव पिंडारसी, कमलेश निवासी गांव सोलू माजरा घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां जसबीर व लीला देवी की हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्जकर और ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here