तुर्की: चारों तरफ धूल का गुबार, इमारतों का मलबा और चीख पुकार

Turkey-Earthquake

अंकारा (एजेंसी)। तुर्की में सोमवार को आये विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,921 हो गयी है। अनादोलू एजेंसी ने मंगलवार को आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (एएफएडी) के हवाले से यह जानकारी दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि भूकंप में कम से कम 15,834 लोग घायल हुए हैं। तुर्की के दक्षिणी प्रांत कहारनमारस में स्थानीय समयानुसार सुबह 4:17 बजे 7.7 तीव्रता का भूकंप आया, इसके कुछ मिनट बाद देश के दक्षिणी प्रांत गजियांटेप में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया और कहारनमारस प्रांत में स्थानीय समय दोपहर 1:24 बजे 7.6 तीव्रता का भूकंप फिर आया था।

भूकंप के कारण भीषण तबाही की खबर

अधिकारियों के अनुसार सीरिया में भी भूकंप के कारण भीषण तबाही की खबर है। वहां अब तक करीब 1300 लोगों की मौत की खबर है। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य अभी जारी हैं और हताहतों की सही संख्या की जानकारी जुटाई जा रही है। तुर्की में सोमवार तड़के एक के बाद भूकंप के दो शक्तिशाली झटके महसूस किए गए। बीबीसी ने बताया है कि भूकंप प्रभावित इलाकों में इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है। तुर्की में तेजी से बचाव कार्य किये जा रहे हैं, लेकिन अधिकारी आशंका जता रहे हैं कि अभी भी कई लोग मलबे में दबे हो सकते हैं।

भूकंप आने से हाहाकार मच गया

तुर्की में सोमवार सुबह 7.8 तीव्रता का भूकंप आने से हाहाकार मच गया। भूकंप का प्रभाव इतना तेज था कि इसका असर सीरिया, लेबनान और इजरायल में भी महसूस किया गया। तुर्की में सबसे प्रभावित शहरों में राजधानी अंकारा और नूरदगी समेत 10 शहर रहे। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र गाजियांटेप से लगभग 33 किलोमीटर (20 मील) और नूरदगी शहर से लगभग 26 किलोमीटर (16 मील) दूर था। यह 18 किलोमीटर (11 मील) की गहराई पर केंद्रित था। डेनिश भूवैज्ञानिक संस्थान का कहना है कि तुर्की में भूकंप के झटके ग्रीनलैंड तक महसूस किए गए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here