हवा में दो हेलीकॉप्टरों की टक्कर, 4 लोगों की मौत, कई अन्य घायल

Helicopter Collision

ब्रिस्बेन (एजेंसी)। आस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में दो हेलीकॉप्टरों के बीच टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और अन्य तीन लोग घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर है। सीएनएन ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना ब्रिस्बेन के दक्षिणी भाग में स्थित समुद्र तट के ऊपर घटी है। क्वींसलैंड के पुलिस निरीक्षक गैरी वॉरेल के अनुसार दोनों हेलीकॉप्टर उस समय आपस में टकरा गए, जब वे गोल्ड कोस्ट के मेनबीच के ऊपर से गुजर रहे थे। वॉरेल ने संवाददाताओं से कहा, ‘दोनों हेलीकॉप्टर आपस में टकराये थे और सी वर्ल्ड रिजॉर्ट में रेतीले तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। उन्होंने कहा कि आपातकालीन सेवाओं के लिए तट से बहुत दूर स्थित सैंड बैंक तक पहुंचना मुश्किल था।

कैसे हुआ हादसा

क्वींसलैंड एम्बुलेंस सर्विस के जेनी शियरमैन के अनुसार दोनों हेलीकॉप्टरों में 13 लोग सवार थे। उनमें से चार लोगों की मौत हो गई, तीन को गंभीर चोटें आईं और छह को मामूली चोटें आईं। सुश्री शियरमैन ने कहा कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। साइट की तस्वीरों में रेत की एक पट्टी पर मलबा पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है, जिसमें जमीन पर कर्मचारी और आसपास के पानी में कई जहाज हैं। पुलिस निरीक्षक वॉरेल ने कहा कि हालांकि दुर्घटना के सटीक कारण का पता लगाना जल्दबाजी होगी, शुरूआती पूछताछ से पता चलता है कि जब वे टकराए तो एक हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहा था और दूसरा उतर रहा था। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद आस-पास की पुलिस और लोगों ने हेलीकॉप्टर के अंदर मौजूद लोगों को निकालने और प्राथमिक उपचार देने में सहायता की।

मामले की जांच शुरू

आॅस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो (एटीएसबी) के मुख्य आयुक्त एंगस मिशेल ने एक बयान में कहा कि टक्कर की जांच शुरू कर दी गई है। मिशेल ने कहा कि ब्रिस्बेन और कैनबरा में एटीएसबी के कार्यालयों से जांचकतार्ओं को सबूत इकट्ठा करने, मलबे की जांच करने और साइट पर निशान लगाने के साथ-साथ प्रत्यदर्शियों की बातों को सुना जाएगा। ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक बयान में क्वींसलैंड की प्रधानमंत्री अनास्तासिया पलासजुक ने पीड़ितों के परिवारों और प्रभावित सभी लोगों के लिए अपनी गहरी सहानुभूति व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आज गोल्ड कोस्ट में जो हादसा हुआ वह कल्पना से परे त्रासदी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।