पावन अवतार माह की खुशी में गौशाला में दिया खल-गुड़

सर्दी के मौसम में बेजुबानों के लिए यह इम्यूनिटी शक्ति बढ़ाने का करेगी काम

जाखल। (सच कहूँ/तरसेम सिंह) डेरा सच्चा सौदा की ओर से 147 भलाई कार्यों के तहत परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में साध-संगत पूरा महीना मानवता भलाई के कार्यों को अंजाम देती है। इसी प्रकार जाखल ब्लॉक के गांव धारसूल कलां में भी साध-संगत ने गौशाला में पहुंचकर गायों के लिए गुड-खल, बिनौला इत्यादि देने का कार्य किया। आदर्श गौशाला में गौशाला के प्रधान बलवान सिंह ने बताया की धारसूल गांव की डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने मिलकर गौशाला में गायों को 4 क्चिंटल खल और 3 क्विंटल गुड़ दान में दिया है।

यह भी पढ़ें:– नव वर्ष की शुरूआत इस तरह करते हैं डेरा श्रद्धालु

उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में इन बेजुबान पशुओं के लिए यह इम्यूनिटी शक्ति बढ़ाने का काम करेंगी। उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि इस तरह इन बेजुबान पशुओं के लिए गौशाला में जरूर दान देना चाहिए। उन्होंने डेरा प्रेमियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस मौके पर मघर इन्सां, आत्मा राम, वेद प्रकाश, मीता सिंह, सुखचेत इन्सां, सुखजिंदर इन्सां, सन्तोष इन्सां, सुभाष इन्सां, सुखपाल इन्सां, जीतो देवी इत्यादि ने अपना योगदान दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।