Happy New Year 2023 पिताजी || Saint Dr Msg

msg

सरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को साध-संगत नये वर्ष की बधाईयां अपने-अपने तरीके से दे रही है। पूज्य गुरु जी को बधाई कार्ड दे रही है। देश विदेश की साध-संगत नये साल पर मानवता भलाई के कार्य कर पूज्य गुरु जी को बधाई दे रहे हैं। आइयें पूज्य गुरु जी के स्वरूपों के दर्शन करते हैं

पूज्य गुरू जी के अलग-अलग अंदाज में सुंदर मनमोहक स्वरूप

Saint Dr. MSG Insan

Saint Dr. MSG Insan

Dr. MSG

saint Dr. MSG

  • बहन हनीप्रीत इन्सां को आशीर्वाद देते हुए पूज्य गुरु जी।

Saint Dr. MSG Insan Instagram

पूज्य हजूर पिता संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां फरमाते हैं कि नया साल आपको मुबारक हो और यह आपके लिए खुशियां लेकर आए। जो गलतियां आपने इस साल में की है वो अगले साल में न करने का प्रण करें। जो आपने सुमिरन किया, सत्संगें सुनी वो आपके साथ रहेगा, वहीं अपने अवगुणों व बुरी आदतों को छोड़ दें। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि एक जनवरी से पावन अवतार माह शुरू हो रहा है। इस पावन अवतार माह में प्रतिदिन सतगुरु को हाजर नाजर जान कर ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का पवित्र नारा लगाकर अपने अंदर की एक बुरी आदत जरूर छोड़ें और संकल्प लें कि जिंदगी में ये गलती दोबारा नहीं करूंगा। ऐसा करने से आप अंदर-बाहर से खुशियों से मालामाल हो जाएंगे।

Saint Dr MSG

आप जी ने फरमाया कि इस साल में जाने-अनजाने में आपसे जो पाप-गुनाह हुए, मालिक के सामने तौबा करके उसे छोड़ दीजिए, गुणों को उठाकर अगले साल में ले चलें, इरादा मजबूत बनाकर चलें, और गुण ग्रहण करने हैं और मालिक की खुशियों को पाना है।

Baba Ram Rahim story

पूज्य हजूर पिता जी ने फरमाया कि जब तक इन्सान मालिक के नाम से जुड़ता नहीं, तब तक अपने गम, दुख-दर्द, परेशानियों से दो चार होता रहेगा। बेचैनी का आलम कभी मिट नहीं पाएगा। अंदर के बुरे विचार कभी चैन से जीने नहीं देंगे और इन्सान बेचैनियों में, भागम-भाग में सारा समय गुजार कर बर्बाद करके इस संसार से रुखसत होगा, यहां भी दुखी और आगे भी नर्क -दोजक में सड़ेगा। अगर इन्सान गुरूमंत्र ले लेता है तो यहां भी सुखी और आगे भी मालिक का रहमो-कर्म बरसता है, वो आवागमन से आजाद होकर मालिक की गोद में जा विराजता है।

इसलिए मालिक का नाम लेना कभी न भूलो, उसके नाम से जुड़ो, उसके नाम का सुमिरन करो तो आपके अंदर ताकत आएगी, शक्ति आएगी, जिसे विल पावर या आत्मबल कहा जाता है। इस विल पावर के आने से आपके गम, दु:ख-दर्द, चिंताएं दूर होंगी और मालिक की दया-मेहर, रहमत के काबिल आप बनते चले जाएंगे। सुमिरन का पल्ला कभी न छोड़ो।

चलते, बैठकर, काम-धंध करते हुए सुमिरन करते रहें तो जरूर मालिक की खुशियां मिलेंगी और उसके रहमो-कर्म के काबिल बनोगे। आप जी ने फरमाया कि विचार शुन्य कभी नहीं होते, कोई न कोई विचार, कोई न कोई ख्याल, दिलो-दिमाग में चलता रहता है। अगर इन्सान उनकी जगह अपने सतगुरु के विचार, अल्लाह, वाहेगुरु, राम, गॉड, खुदा, रब्ब के विचार दिलो-दिमाग में ले आए तो जरूर बुरे विचार खत्म होंगे, मालिक से प्यार बढ़ेगा और जीवन में बहार छा जाएगी।

msg

पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि जीवन को जीना तो हर व्यक्ति को पड़ता है। एक जीवन को जीना पड़ता है, और एक जीते हैं शान से। जीवन को जीना पड़ता है यानि मजबूरी है, दु:ख, गम, दर्द है, चिंताएं हैं और एक शान से जीते हैं, कोई टेंशन नहीं रखते, मालिक तू जाने तेरा काम जाने। अच्छे कर्म करते हैं, भले कर्म करते हैं। समय निकाल कर तन-मन-धन से परमार्थ करते रहते हैं। यकीनन उनकी जिंदगी सफल है और वो इन धरती पर रहते हुए दोनों जहान की खुशियां हासिल करते रहते हैं। सच्चे दिल से सच्ची भावना से मालिक के नाम का जाप करो, आपका अंत:करण साफ होगा। गम, दु:ख, दर्द चिंताओं से आपको मुक्ति मिलेगी और आपको मालिक की दया-मेहर, रहमत मुसलाधार बरसती हुई नजर आने लगेगी।


पूज्य गुरु जी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट को यहां क्लिक करके फॉलो करें और देखें पूज्य गुरु जी का हर नया वीडियो और सुंदर सुंदर तस्वीरें

पूज्य गुरु जी के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट को यहां क्लिक करके सब्रसक्राइब करें और देखें पूज्य गुरू जी का हर वीडियो

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।