दो मजदूरों पर लोहे की कुंडी से हमला, अस्पताल में भर्ती

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय अनाज मंडी में आज दो मजदूरों को अन्य मजदूरों ने हमला कर घायल कर दिया। दोनों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में भर्ती करवाया गया है। मारपीट का कारण ट्रक की लोडिंग बताया जा रहा है। उपचाराधीन रत्ता टिब्बा निवासी जसप्रीत पुत्र सतपाल व उसका साथी जसकरण पुत्र हरमन ने कहा कि दोनों अनाज मंडी में धान की लोडिंग का काम करते हैं। आज सुबह जब वह ट्रक लोड कर रहे थे तो एक अन्य मजदूर सुखा ने उनके साथ लोडिंग को लेकर झगड़ा किया। जिसके बाद वह अपने दर्जन भर साथियों को बुला लाया और उसके सिर पर लोहे की कुंडी मारकर घायल कर दिया, जब बचाव में उसका दोस्त जसकरण आया तो हमलावरों ने उसके सिर में भी उसी कुंडी से हमला कर दिया। Abohar News

यह भी पढ़ें:– करवाचौथ: रिच केयर कंपनी ने लगाया निशुल्क मेंहदी कैंप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here