India vs Sri Lanka: शमी-सिराज की सुनामी में बहा श्रीलंका! मात्र 50 रनों पर हुआ ढेर

India vs Sri Lanka
शमी-सिराज की सुनामी में बहा श्रीलंका! मात्र 50 रनों पर हुआ ढेर

India vs Sri Lanka: मुंबई (एजेंसी)। शुभमन गिल (92) और विराट कोहली (88) के बीच 189 रन की साझेदारी के बाद श्रेयस अय्यर (82) की आतिशी पारी की मदद से भारत ने विश्व कप के 33वें मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ आठ विकेट पर 357 रन का स्कोर खड़ा किया। भारी-भरकम लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 19.4 ओवर में मात्र 50 रन बनाकर सभी विकेट गंवा दिए, जिसमें चार बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके और दो बल्लेबाजों ने 1-1 रन बनाया। मोहम्मद शम्मी ने 5, मोहम्मद सिराज ने 3, एक बूमराह और एक रविंद्र जडेजा ने लिया। India vs Sri Lanka

मोहम्मद शम्मी ने 5, मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके

इससे पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (4) का बल्ला अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम पर खामोश रहा। वह पारी की दूसरी गेंद पर ही मदुशंका को अपना विकेट थमा बैठे। बाद में गिल और कोहली ने श्रीलंका के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए तेजी से स्कोर बोर्ड को चलाया मगर गिल नर्वस नाइंटी का शिकार बने। उनकी एक और बेहतरीन पारी का अंत मदुशंका की एक शानदार गेंद पर हुआ जब वह आउट कटर गेंद को खेलने के प्रयास में विकेट के पीछे लपके गए। गिल ने अपनी 92 गेंद की पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए। India vs Sri Lanka

IND vs SL: क्रिकेट प्रेमियों के फिर टूटे दिल, विराट कोहली आऊट

श्रीलंका के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी

गिल का विकेट गिरने से खचाखच भरे स्टेडियम पर मौजूद दर्शकों की मायूसी अभी दूर भी नहीं हुई थी कि मदुशंका ने कोहली के रुप में एक और बड़ा विकेट झटक कर दर्शक दीर्घा के सन्नाटे को और लंबा कर दिया। विश्व कप में यह दूसरी बार है जब कोहली 80 का आंकड़ा पार करने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे हैं। महान सचिन तेंदुलकर के 49 एक दिवसीय शतकों की बराबरी करने के लिए उनका इंतजार फिलहाल बढ़ गया है। श्रेयस अय्यर ने हालांकि धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। उन्होंने मात्र 56 गेंदों की पारी के दौरान तीन चौके और छह छक्के लगाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। India vs Sri Lanka

मुबंइया बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव का शो भी फ्लाप रहा। वे अपने प्रशंसकों के सामने दो चौके ही लगा सके और 12 रन बना कर पवेलियन लौट गए। रविन्द्र जडेजा (35) ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बटोरने का प्रयास किया और रन चुराने के चक्कर में वह अपना विकेट गंवा बैठे। श्रीलंका के मदुशंका (80 रन पर पांच विकेट) लेकर सबसे असरदार गेंदबाज रहे। दुष्मांता चमीरा ने केएल राहुल का विकेट झटका। जडेजा के अलावा शमी भी रन आउट करार दिए गए। India vs Sri Lanka

यह भी पढ़ें:– Indian Railways: सर्दी-कोहरे में सुरक्षित रेल संचालन को ये सख्त निर्देश!