दो दिन में दो लाख करोड़ जमा

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरूण जेटली ने बताया कि 500 और 1000 के नोट बैन करने के बाद दो दिनों के बैंकिंग कारोबार में दो लाख करोड़ रुपये जमा हुए हैं।
वहीं सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने शुक्रवार को कहा है कि दो दिनों के बैंकिंग कारोबार में 53000 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। मंगलवार की रात प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा के बाद लोग इन नोटों के बैंकों में जमा कर रहे हैं।  यह प्रक्रिया 30 दिसंबर तक चलेगी। भारतीय अर्थव्यवस्था का करीब 86 फीसदी मुद्रा 500 और 1000 के करेंसी नोटों में 14 लाख करोड़ रुपये मूल्य के बराबर है। एसबीआई सूत्रों के मुताबिक इनमें से अभी तक सिर्फ 3.7 फीसदी मुद्रा ही बैंकों में वापस आ सकी है। हालांकि, आर्थिक विशेषज्ञों को शक है कि नोटों को जमा करने की प्रक्रिया में अपनाई जा रही सख्त स्क्रूटनी की वजह से काले कुबेर नोटों को जला सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here