कनाडा के वैंकूवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो विमानों में टक्कर

Canada
कनाडा के वैंकूवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो विमानों में टक्कर

ओटावा (एजेंसी)। कनाडा में स्थित वैंकूवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो विमानों में टक्कर हो गयी। सीटीवी न्यूज द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी। रिपोर्ट के अनुसार यह घटना रविवार को अपराह्न में घटित हयी। एयर कनाडा रूज एयरबस ए319 के विंगटिप, जैज एयर कनाडा एक्सप्रेस क्यू 400 के विंग से टकरा गया। यात्री बाल-बाल बच गए। क्यू400 विमान उड़ान भरने के लिए गेट के पास खड़ा था। इस घटना में कोई भी यात्री या ग्राउंड स्टाफ घायल नहीं हुआ। विमान ए319 के यात्रियों को अन्य विमान द्वारा उनके गंतव्य पर ले जाया गया जबकि विमान क्यू400 ने तीन घंटे की देरी से उड़ान भरी।

यह भी पढ़ें:– अमृतसर से कुआलालंपुर के लिए फ्लाइट शुरु

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here