अवैध रूप से संचालित खाद उर्वरक व पेस्टीसाइड की दो दुकानें सीज

Kairana
Kairana:अवैध रूप से संचालित खाद उर्वरक व पेस्टीसाइड की दो दुकानें सीज

कैराना। जिला कृषि रक्षा अधिकारी के नेतृत्व में गांव मोहम्मदपुर राई में पहुंची कृषि, राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमार कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से संचालित खाद उर्वरक एवं पेस्टीसाइड की दो दुकानों को सीज किया है। सीज की गई दुकानों से भारी मात्रा में खाद उर्वरक, पेस्टीसाइड व कीटनाशक बरामद हुआ है। दोनों दुकाने गांव के ही दो सगे भाइयों द्वारा संचालित की जा रही थी।

सोमवार को जिला कृषि रक्षा अधिकारी के नेतृत्व में विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम खादर क्षेत्र के गांव मोहम्मपुर राई में पहुंची। जहां पर टीम ने अवैध रूप से संचालित खाद उर्वरक व पेस्टीसाइड की दो दुकानों पर छापेमार कार्यवाही की। टीम में नायब तहसीलदार कैराना सतीश यादव, लेखपाल यमुना प्रसाद व कपिल कुमार, पेस्टीसाइड पटल सहायक अर्जुन कुमार, पंजीठ चौकी प्रभारी एसआई बिजेन्द्र सिंह आदि शामिल थे। छापेमारी से पूर्व ही संचालक दोनों दुकानों को बंद करके मौके से फरार हो गए। बाद में टीम ने दोनों दुकानों के ताले तोड़कर गहन जांच-पड़ताल की। इस दौरान दुकान से भारी मात्रा में खाद उर्वरक, कीटनाशक, पेस्टीसाइड, रसायन आदि कृषि दवाईयां बरामद हुई। बताया जा रहा है कि गांव के ही दो सगे भाई फारुख व शाहरुख द्वारा बिना लाइसेंस के इन दुकानों को संचालित किया जा रहा था। विभाग द्वारा दोनों भाइयों के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराए जाने की तैयारी की जा रही है। वहीं, जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर जिलाधिकारी को अवगत कराने के बाद गांव मोहम्मदपुर राई में खाद उर्वरक की दो दुकानों को छापामार कार्यवाही के दौरान सीज किया गया है। दोनों दुकाने बिना किसी वैध लाइसेंस के दो सगे भाइयों द्वारा संचालित की जा रही थी। मामले में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।