Ganga Snan:- गंगा में बह गये दो युवक

Kairana News
सांकेतिक फोटो

रायबरेली (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के सरेनी इलाके में पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान (Ganga Snan) के लिए रविवार को आये एक परिवार के दो युवक नदी के बहाव में लापता हो गए, जिनको खोजने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अमला गोताखोरों सहित लगातार कोशिश कर रहा है लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब आठ बजे सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गेगासो पुलिस चौकी के पास गंगा नदी में पूर्णिमा को स्नान करने अपने मित्रों व परिवार के साथ गए दो नवयुवक प्रांशु (19) व सुमित (18) गंगा नदी की तेज धार में लोगो के देखते ही देखते लापता हो गए।

कैसे हुआ हादसा | (Ganga Snan)

बताया गया कि थाना गुरुबख्शगंज के शजौरा गांव के रहने वाला एक गुप्ता परिवार आज पूर्णिमा के दिन गेगासो से होकर बहने वाली गंगा नदी में स्नान करने गए थे। बताते हैं वहां दुर्घटना से बचाव के लिए प्रशासन की ओर से पुलिस सुरक्षा का इंतजाम था। हालांकि आजकल गर्मी पड़ने के कारण नदी का जल स्तर कम था इसलिए प्रांशु और सुमित आंख बचा कर पास के जंगल से होते हुए गंगा नदी में स्नान करने उतर गए।

गौरतलब है कि गंगा नदी रायबरेली (Raebareli) और फतेहपुर जिलों की सीमाओं को बांटती है। चूंकि जलस्तर कम था इसलिए वे दोनों रायबरेली जिले की सीमा से फतेहपुर जिले की सीमा के समीप पहुंच गए। बताया जाता है वहाँ पर नदी की दो धाराएं बहती है और उस स्थान पर गहराई भी अधिक है। प्रांशु और सुमित उन्ही धाराओं की चपेट में आ गए और देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गए। दोनो के नदी में डूबते देख शोर मच गया। तुरन्त ही पुलिस और स्थानीय गोताखोरों को सूचित किया गया। दोनो युवकों की तलाश में एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। लालगंज के एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंचे और दोनो लापता युवकों की हर सम्भव तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:– Cow Dung: रह जाएगा मलाल गर गोबर से नहीं बनें मालामाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here