Ludhiana Road Accident: बेकाबू बस ने ई-रिक्शा और बाइक सवारों को रौंदा, सात घायल

Ludhiana News
Ludhiana News: बेकाबू बस ने ई-रिक्शा और बाइक सवारों को रौंदा, सात घायल ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा, चालक मौके से फरार

ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा, चालक मौके से फरार

लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। Ludhiana Road Accident News: पंजाब के लुधियाना में बस स्टैंड के बाहर गुरुवार को एक बेकाबू बस ने ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल सवारों को रौंद दिया। इस हादसे में सात लोग घायल हो गए। बस की टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोग दूर जाकर गिरे और कई को गंभीर चोटें आईं। यातायात पुलिसकर्मी कुलवंत सिंह ने बताया कि नंगल से आ रही बस की टक्कर से सात लोग घायल हुए। घायलों में शिमलापुरी निवासी संतोष रानी, उसकी बेटी महक, संगरूर निवासी गुरमुख सिंह और मंजीत कौर के साथ साथ हंबड़ा के दर्शन सिंह, जीरा के मेवा सिंह और ई रिक्शा चालक राजिंदर ठाकुर के रूप में हुई है। हादसे के बाद बस चालक जसवंत सिंह मौके से फरार हो गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस के ब्रेक फेल होने के कारण यह दुर्घटना हुई।

पुलिसकर्मी कुलवंत सिंह ने कहा, जैसे ही बस ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी, मैं सामने ही खड़ा था। टक्कर के बाद मैं तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा। एक लड़की की टांग पर गंभीर चोट लगी है, जबकि कुछ लोगों के सिर पर भी चोटें आई हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल मेवा सिंह ने बताया कि वह जीरा से लुधियाना एनओसी लेने आए थे। उन्होंने देखा कि बस तेज रफ्तार से आकर लोगों को टक्कर मार रही थी। बस में यात्री भी सवार थे। ई-रिक्शा चालक राजिंदर ने कहा, मुझे पता ही नहीं चला कि कब बस ने टक्कर मारी। मैं बेसुध हो गया था और अब होश आया है। मेरे सिर पर चोट लगी है। बस ने दो से तीन वाहनों को टक्कर मारी। लोग कह रहे हैं कि ब्रेक फेल हो गई थी, लेकिन अभी स्पष्ट जानकारी नहीं है। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– डीसी ने राज्यपाल के दौरे को लेकर प्रबंधों का जायजा लिया