तख्तमल में सिर में लाठियां मारकर वृद्ध की हत्या

खेत में करता था किराने की दुकान

ओढां (सच कहूँ/राजू)। गांव तख्तमल में बीती सोमवार रात्रि एक दुकानदार की अज्ञात लोगों ने सिर में लाठियां मारकर हत्या कर दी। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस संबंध में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांचव शुरू कर दी है। जानकारी मुताबिक 73 वर्षीय जोगिंदर सिंह नामक व्यक्ति अपने खेत के निकट ईंट भट्ठा होने के चलते खेत मेंं बने कमरे में किराने की दुकान करता था। मंगलवार सुबह किसी ने सूचना दी कि जोगिंदर सिंह कमरे में चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ा है। जिसके बाद परिजन व कालांवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के पास टूटी हुई लाठी पड़ी थी। हत्या के बाद आरोपी जोगिंदर सिंह का मोबाईल व पर्स भी ले गए। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद रात्रि करीब 9 बजे तक मृतक के मोबाईल की लोकेशन नजदीक स्थित पंंजाब के गांव ग्याना तक की है।

उसके बाद मोबाईल बंद हो गया। सूचना के बाद ऐलनाबाद के डीएसपी विरेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस गांव ग्याना व आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं इस घटना के बाद पुलिस की कई टीमें बनाकर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। मृतक के भाई गुरनाम सिंह के मुताबिक उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी। उसका भाई घटना की सायं घर से खाना लेकर गया था। उसके बाद सुबह उसे सूचना मिली कि जोगिंदर सिंह चारपाई पर लहुलुहान पड़ा है। मृतक जोगिंदर सिंह अविवाहित था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here